Tu-Ya-Main News-शनाया कपूर की फिल्म ‘तू या मैं’ का टीजर रिलीज

Tu-Ya-Main News-अभिनय की दुनिया में ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से कदम रखने वाली शनाया कपूर अब अपनी दूसरी फिल्म के साथ दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार हैं। इस बार उनकी जोड़ी बनी है नेशनल अवॉर्ड विनर अभिनेता आदर्श गौरव के साथ। दोनों की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘तू या मैं’ है, जिसका टीज़र मेकर्स ने रिलीज़ कर दिया है। रोमांच और ड्रामे से भरपूर इस सर्वाइवल थ्रिलर का निर्देशन बेजॉय नांबियार ने किया है, जबकि फिल्म को आनंद एल राय और विनोद भानुशाली ने प्रोड्यूस किया है। टीज़र के साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट का भी ऐलान कर दिया गया है।

टीज़र की शुरुआत शनाया कपूर के किरदार से होती है, जहां वह स्विमिंग पूल में रिलैक्स करती नज़र आती हैं। इसके बाद कहानी कंटेंट क्रिएटर्स की चमक-दमक भरी दुनिया में एंट्री करती है। शनाया और आदर्श वीडियो कंटेंट बनाने के लिए जंगल का रुख करते हैं, जहां उनकी रोमांटिक ट्रिप अचानक एक खौफनाक मोड़ ले लेती है।

जंगल के भीतर मगरमच्छ के हमले से बचने की जद्दोजहद इस ट्रेलर को और भी रोमांचक बना देती है। प्यार, डर और सर्वाइवल के अनोखे मेल के साथ ‘तू या मैं’ दर्शकों को एक अलग सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है। यह फिल्म 13 फरवरी को वैलेंटाइन वीक के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Tu-Ya-Main News-Read Also-Border-2:’बॉर्डर 2′ का नया गाना ‘इश्क द चेहरा’ रिलीज

Show More

Related Articles

Back to top button