
UPSC Scam: यूपीएससी चयन के नाम पर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को खुद को IAS बनने की बधाई दी गई और फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमाकर उसे मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (LBSNAA) भेज दिया गया। जब युवक अकादमी पहुंचा, तो सच्चाई जानकर उसके होश उड़ गए।
जानकारी के मुताबिक, ठगों ने युवक को फोन कर बताया कि उसका चयन UPSC परीक्षा में IAS के लिए हो गया है। इसके बाद उसे एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भेजा गया और ट्रेनिंग के लिए LBSNAA मसूरी पहुंचने को कहा गया। ठगों ने इस पूरी प्रक्रिया के नाम पर युवक से करीब 27 हजार रुपये भी ऐंठ लिए।
जब युवक तय तारीख पर LBSNAA पहुंचा और दस्तावेज दिखाए, तो अकादमी प्रशासन ने उन्हें फर्जी बताया। इसके बाद युवक को ठगी का अहसास हुआ और उसने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मसूरी पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ठगी का नेटवर्क हरियाणा के गुरुग्राम से संचालित किया जा रहा था। इसी आधार पर केस को आगे की जांच के लिए गुरुग्राम पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि ठग युवाओं के IAS बनने के सपने का फायदा उठाकर इस तरह की ठगी को अंजाम दे रहे हैं। लोगों से अपील की गई है कि UPSC चयन या सरकारी नियुक्ति से जुड़ी किसी भी सूचना को आधिकारिक वेबसाइट और चैनलों से ही सत्यापित करें।



