Vidhayak Khel Mahakumbh: विधायक खेल महाकुम्भ में दृष्टिहीन क्रिकेट व महिलाओ की रस्सा-कस्सी ने दर्शको का मन मोहा

Vidhayak Khel Mahakumbh: जनपद में आयोजित विधायक खेल महाकुंभ रविवार को ऐतिहासिक रहा क्योकि दृष्टिहीन खिलाड़ियों और महिलाओ के नाम समर्पित रहा। विधायक खेल महाकुम्भ में दृष्टिहीन खिलाड़ियों का क्रिकेट मैच व महिलाओ की रस्सा – कस्सी और कुर्सी दौड़ देख लोगो ने दांतों तले उंगलियां दबा ली। इस विशेष खेल को देखने के लिए सदर विधायक भूपेश चौबे और जिलाधिकारी बीएन सिंह मौजूद रहे।

ब्रेन लुई के जन्म जयंती के अवसर पर आज का खेल दृष्टि बाधित खिलाड़ियों का क्रिकेट मैच का मुकाबला जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह, विधायक भूपेश चौबे,पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा अजीत चौबे व सम्मानित खेल प्रेमियों के साथ सर्व प्रथम स्व0 लुई ब्रेल के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर खेल का शुभारम्भ किया। इसके बाद दोनो टीमें रॉबर्ट्सगंज वॉरियर्स और चतरा वरीयर्ष के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

रॉबर्ट्सगंज वॉरियर्स की टीम टॉस जीतकर पहले चतरा वरीयर्ष को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया,चतरा वरीयर्ष की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 08 ओवर में 3 विकेट खोकर 86 रनों का स्कोर खड़ा किया,जवाब में निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉबर्ट्सगंज वॉरियर्स की टीम 5 वे ओवर में इस लक्ष्य को 09 विकेट से जीत लिया। इन दिव्यांग सभी खिलाड़ियों को एडीएम वागेश शुक्ल के द्वारा प्रशस्ति पत्र व मैडल दिया गया।

दूसरी प्रतियोगिता महिला क्रिकेट मैच प्रकाश जीनियस स्कूल और सहीजन कला के बीच नगर पालिका परिषद सोनभद्र की अध्यक्षा रूबी प्रसाद ब्रम्हकुमारी आश्रम की संचालक बहन सुमन दीदी के द्वारा टास कराकर मैच का शुभारंभ किया गया।
प्रकाश जीनियस स्कूल की टीम टॉस जीतकर सहीजन की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। सहीजन कला की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 05 ओवर में 03 विकेट खोकर 36 रनों का स्कोर खड़ा किया । वही लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रकाश जीनियस स्कूल की टीम को जीत के लिए अंतिम बाल पर 4 रन की जरूरत थी जिसे चौका लगा कर मैच को जीत लिया।

तीसरा खेल महिलाओं के बीच कुर्सी दौड़ का खेल भी खेला गया जिसमें डा0अनुपमा सिंह व श्वेता केसरी विजयी रही।

चौथा खेल रस्सा कसी ( अमृत खेल ) का आयोजन भाजपा महिला मोर्चा के महिलाओं के बीच खेला गया, जिसमें भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्री मति पुष्पा सिंह की टीम विजई रही । प्रतिभागी सभी महिला खिलाड़ियों को नगर पालिका परिषद सोनभद्र की अध्यक्ष रूबी प्रसाद डा0अनुपमा सिंह, रचना तिवारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय
सोनभद्र

Show More

Related Articles

Back to top button