Police Line Pratapgarh : पुलिस लाइन प्रतापगढ़ के आदेश कक्ष के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन

पुलिस लाइन प्रतापगढ़ स्थित आदेश कक्ष के सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भुकर द्वारा विधिवत रूप से किया गया। उद्घाटन के दौरान पुलिस अधीक्षक ने नवनिर्मित एवं सौंदर्यीकृत आदेश कक्ष का निरीक्षण किया और इसे आधुनिक, सुव्यवस्थित व तकनीक-सुसज्जित बनाने की दिशा में किए गए कार्यों की सराहना की।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आदेश कक्ष किसी भी जनपद की पुलिस व्यवस्था का महत्वपूर्ण केंद्र होता है, जहां से प्रशासनिक नियंत्रण, दिशा-निर्देशन एवं समीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य संपादित किए जाते हैं। सौंदर्यीकरण एवं संरचनात्मक सुधार से न केवल कार्य वातावरण बेहतर होगा, बल्कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यकुशलता, अनुशासन और आपसी समन्वय में भी सकारात्मक वृद्धि होगी।

उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आदेश कक्ष को सदैव स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं सक्रिय रखा जाए, जिससे जनपद में कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और प्रशासनिक समन्वय को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी बृजनन्दन राय, क्षेत्राधिकारी लाइन शिव नारायण वैस, प्रशिक्षु आईपीएस शमोहम्मद आफताब आलम, प्रतिसार निरीक्षक राजीव कुमार राय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय
जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत

Show More

Related Articles

Back to top button