
Sonbhadra News-जनपद पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले तीन युवको को घटना के तीस घण्टे के अन्दर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है जिनके पास से एक तमंचा व कारतूस और नगद रुपये बरामद हुए है। इस सम्बंध में सीओ ओबरा ने बताया कि 02 जनवरी को एक महिला ने तहरीर दिया कि उसकी नाबालिग बेटी जो ओबरा के भलुआ टोला में रहकर मजदूरी का काम करती थी। उसकी बेटी के साथ काम करने वाला राजगीर मिस्त्री अपने दो साथियों के साथ दुष्कर्म किया है। इसके बाद पुलिस की दो टीमें गठित की गई, इस दौरान टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले तीनो आरोपी बिल्ली मारकुंडी खनन इलाके में छिपे हुए है और कही भागने के फिराक में है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार किया वही इस दौरान एक आरोपी भगाने लगे तो पुलिस द्वारा पीछा करने पर फायरिंग कर दिया जिसके जवाब में पुलिस के द्वारा चलायी गयी गोली में करन डोम के पैर में गोली लगी ,जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है।
जनपद में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सीओ ओबरा अमित कुमार के नेतृत्व में थाना ओबरा पुलिस द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए पॉक्सो एक्ट व SC/ST एक्ट से सम्बन्धित जघन्य अपराध का 30 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए तीन वांछित आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
02 जनवरी को थाना ओबरा पर एक महिला द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि उसकी पुत्री जिसकी उम्र करीब 17 वर्ष है जो मजदूरी करने के उद्देश्य से ग्राम भलुआ टोला में किराये के कमरे में रहती थी। उसकी पुत्री के साथ कार्य करने वाला राजगीर मिस्त्री पप्पू उर्फ बिन्दू यादव पुत्र रवि यादव निवासी कनहरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ने अपने अन्य दो साथियों के साथ 30 दिसम्बर को उसकी पुत्री को भलुआ टोला के पूरब स्थित पहाड़ी पर ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया गया।
इस मामले की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए मिशन शक्ति केन्द्र थाना ओबरा के माध्यम से पीड़िता एवं उसकी माता से तत्काल संपर्क स्थापित कर संवेदनशील वार्ता, काउंसलिंग एवं विश्वास बहाली की गई। मिशन शक्ति टीम द्वारा पीड़िता को कानूनी सहायता, सुरक्षा एवं आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया व उक्त लिखित तहरीर के आधार पर धारा 70(2), 351(3) बीएनएस, 3/4 पाक्सो एक्ट एवं 3(2)v SC/ST एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ओबरा के नेतृत्व में दो विशेष पुलिस टीमों का गठन कर लगातार दबिश दी जा रही थी। 03 जनवरी की रात्रि को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बिल्ली मारकुंडी खदान क्षेत्र में घेराबंदी कर आरोपी पप्पू उर्फ बिन्दू यादव पुत्र रवि यादव 30 वर्ष, निवासी कनहरा एवं अर्जुन डोम पुत्र स्व0 नन्हक डोम 19 वर्ष, निवासी भलुआ टोला मलिन बस्ती को मौके से गिरफ्तार कर लिया। वही तीसरे आरोपी करन डोम पुत्र चन्द्रमड़ी डोम 28 वर्ष, निवासी सेक्टर-10 लंका कॉलोनी द्वारा भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग की गई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ में की गई जवाबी कार्रवाई में आरोपी करन के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। आरोपी करन डोम के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
जिसके आधार पर थाना ओबरा में इन आरोपियो के खिलाफ अलग से धारा 109 बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया वही घायल आरोपी को उपचार हेतु अस्पताल भेजवाया गया है जहाँ वह इलाजरत है। वही मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी :- पप्पू उर्फ बिन्दू यादव पुत्र रवि यादव 30 वर्ष , निवासी कनहरा , अर्जुन डोम पुत्र स्व0 नन्हक डोम 19 वर्ष, निवासी भलुआ टोला मलिन बस्ती और करन डोम पुत्र चन्द्रमड़ी डोम 19 वर्ष , निवासी सेक्टर-10 लंका कॉलोनी को गिरफ्तार किया।
बरामद :- एक देशी तमंचा 315 बोर, एक खाली खोखा कारतूस 315 बोर , एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक पुराना एन्ड्रॉयल मोबाइल फोन और कुल 380 रुपये नगद बरामद हुआ।
पुलिस टीम में:- प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया, उप निरीक्षक विष्णु प्रभा सिंह चौकी प्रभारी कस्बा ओबरा , उप निरीक्षक राम सिंह यादव,उप निरीक्षक राजेश दूबे, संतोष पटेल, अवधेश कुमार, प्रवीण कुमार राय, पंकज पाल शामिल रहे।
रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय



