Sonbhadra News-विधायक खेल महाकुम्भ में मुख्यमंत्री और खेल मंत्री आने की सम्भावना

Sonbhadra News-जनपद के सदर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक भूपेश चौबे के द्वारा ग्रामीण युवाओ की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न तरह के प्राचीन खेलो सहित आज के आधुनिक खेलो को समाहित करते हुए विधायक खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता शुरू किया। इस खेल महाकुम्भ से आज कई ग्रामीण युवा राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके है। इस विधायक खेल महाकुम्भ का आयोजन 25 दिसम्बर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती से शुरू हुआ है में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित करने के लिए सदर विधायक भूपेश चौबे शुक्रवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिलकर खेल महाकुंभ में सोनभद्र आने का निमंत्रण दिया।

इस मुलाकात को लेकर सदर विधायक भूपेश चौबे ने बताया कि मुख्यमंत्री विधायक खेल महाकुम्भ के आयोजन को लेकर उत्साहवर्धन किया और सोनभद्र आने का आश्वाशन दिया है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर खेल महाकुंभ में आने का निमंत्रण पत्र जब सौंपे तो काफी उत्साह वर्धन किए। उन्होंने विधायक को अपने हाथों से खेल की टोपी पहना कर सफलता का आशीर्वाद दिया।
उन्होंने कहा कि सोनभद्र का खेल देश स्तर पर चर्चा में हैं। उन्होंने इस दौरान जनपद के अन्य विकास कार्यों के बारे में भी विधायक से जानकारी हासिल की।
इसके साथ ही विधायक ने सूबे के खेल मंत्री गिरीश यादव से भी मिलकर आमंत्रण पत्र सौंपा। जिस पर खेल मंत्री ने भी सोनभद्र आने का पूर्ण आश्वासन दिया है।

रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News: तमिलनाडु के नायडू गैंग से पुलिस की मुठभेड़ , तीन बदमाश गिरफ्तार

Show More

Related Articles

Back to top button