Pratapgarh News: प्रतापगढ़ का श्री रामेश्वर नाथ धाम बना ‘संकट हरणधाम’, देशभर से उमड़ रहे श्रद्धालु

Pratapgarh News: जिले के कुंडा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिहार ब्लॉक के फूलपुर रामा स्थित श्री रामेश्वर नाथ धाम अब श्रद्धालुओं के लिए आस्था का बड़ा केंद्र बन चुका है। यह धाम अब केवल एक शिव मंदिर नहीं, बल्कि ‘संकट हरणधाम’ के रूप में अपनी विशेष पहचान बना चुका है।

मान्यता है कि यहां भोलेनाथ के दर्शन मात्र से भक्तों के कष्ट दूर हो जाते हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि जो भी भक्त सच्चे मन से मन्नत मांगता है, उसकी कामना बाबा भोलेनाथ अवश्य पूरी करते हैं। इसी विश्वास के चलते देश-प्रदेश के कोने-कोने से लोग यहां पहुंच रहे हैं।

मंदिर में पुणे, मुंबई, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और गुजरात सहित कई राज्यों से श्रद्धालुओं के जत्थे लगातार आ रहे हैं। स्थानीय सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यहां संतान सुख और रोजगार से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे लोगों को भी राहत मिल रही है, जिससे भक्तों की आस्था और अधिक मजबूत हुई है।

15–16 फरवरी 2026 को होगा भव्य महाशिवरात्रि महोत्सव

मुख्य महोत्सव प्रबंधन समिति के अनुसार, बाबा भोलेनाथ की वार्षिक पूजा एवं दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन 15 व 16 फरवरी 2026 को किया जाएगा। इस अवसर पर भोजन प्रसाद, जलाभिषेक, पूजन-अर्चन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।

हर वर्ष की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ बाबा के दरबार में पहुंचेंगे। भक्तजन अपने परिवार व संबंधियों के साथ बाबा का जलाभिषेक कर महाप्रसाद ग्रहण करेंगे।

श्रद्धालुओं का कहना है कि जो लोग दुख और कष्ट लेकर मंदिर आते हैं, वे मन्नत पूरी होने के बाद मुस्कुराते हुए लौटते हैं। यही कारण है कि श्री रामेश्वर नाथ धाम आज क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में आस्था और विश्वास का प्रतीक बन चुका है।

उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता
यूनाइटेड भारत

Show More

Related Articles

Back to top button