
Bihar Controversy: उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के एक बयान ने सियासी हलकों में तूफान खड़ा कर दिया है। साहू का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि “बिहार में 20–25 हजार में लड़कियां मिल जाती हैं।” वीडियो सामने आते ही विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
कांग्रेस ने इस बयान को महिला विरोधी बताते हुए भाजपा पर हमला बोला है, जबकि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने इसे बिहार की महिलाओं का अपमान करार दिया है। विपक्ष का कहना है कि इस तरह की टिप्पणियां महिलाओं की गरिमा के खिलाफ हैं और सार्वजनिक जीवन से जुड़े लोगों को जिम्मेदारी से बोलना चाहिए।
विवाद बढ़ने के बाद गिरधारी लाल साहू ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है और उनका आशय गलत तरीके से समझाया जा रहा है। हालांकि, विपक्ष उनकी सफाई से संतुष्ट नजर नहीं आ रहा और कार्रवाई की मांग कर रहा है।



