भारतीय रेल का नए साल का तोहफा: गुवाहाटी–हावड़ा के बीच चलेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

भारतीय रेल ने नए साल पर गुवाहाटी–हावड़ा के बीच पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की घोषणा की। जानें रूट, कोच, सुविधाएं और लॉन्च की पूरी जानकारी।

नई दिल्ली/गोरखपुर। भारतीय रेल ने नए साल पर यात्रियों को बड़ी सौगात देते हुए गुवाहाटी और हावड़ा के बीच देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की घोषणा की है। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली स्थित रेल भवन में आयोजित बैठक के दौरान बताया कि इस ट्रेन का परीक्षण, जांच और प्रमाणीकरण सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है।

रेल मंत्री ने कहा कि जनवरी 2026 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुवाहाटी–हावड़ा रूट पर पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। उन्होंने इसे भारतीय रेल और देश के यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि वर्ष 2026 भारतीय रेल के लिए सुधारों और यात्री-केंद्रित पहलों का वर्ष होगा।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से असम के कामरूप महानगर, बोंगाईगांव और पश्चिम बंगाल के कूच बिहार, जलपाईगुड़ी, मालदा, मुर्शिदाबाद, पूर्वी बर्धमान, हुगली और हावड़ा जिलों को सीधा लाभ मिलेगा। ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें 11 थ्री-टियर एसी, 4 टू-टियर एसी और 1 फर्स्ट क्लास एसी कोच शामिल हैं। इसकी कुल यात्री क्षमता करीब 823 यात्रियों की होगी।

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ट्रेन के लिए पूरी तरह नया सस्पेंशन सिस्टम विकसित किया गया है और बोगियों के डिजाइन को आधुनिक सुरक्षा मानकों के अनुरूप उन्नत किया गया है। एर्गोनॉमिक बर्थ, स्वचालित दरवाजे, कम शोर वाला सस्पेंशन और उन्नत सुरक्षा प्रणालियां इसे रात्रिकालीन यात्रा के लिए अधिक आरामदायक बनाती हैं।

ट्रेन की समय-सारिणी इस तरह तय की गई है कि यह शाम को प्रस्थान कर अगली सुबह गंतव्य पर पहुंचेगी। यात्रियों को क्षेत्रीय व्यंजनों का भी आनंद मिलेगा- गुवाहाटी से चलने वाली ट्रेन में असमिया और हावड़ा से चलने वाली ट्रेन में पारंपरिक बंगाली भोजन परोसा जाएगा।

180 किमी प्रति घंटे की गति, कवच सुरक्षा प्रणाली, सीसीटीवी, अग्नि सुरक्षा तकनीक और दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाओं के साथ यह ट्रेन भारतीय रेल में एक नए युग की शुरुआत मानी जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button