Bangladeshi Hindu Violence : बांग्लादेश में हिंदू कारोबारी पर जानलेवा हमला, धारदार हथियारों से काटा और पेट्रोल डालकर जलाया

Bangladeshi Hindu Violence . बांग्लादेश के शरियतपुर जिले में हिंदू कारोबारी खोकन चंद्र दास पर धारदार हथियारों से हमला कर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश, पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान की।

Bangladeshi Hindu Violence. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शरियतपुर जिले के दामुड्या इलाके में बुधवार रात एक हिंदू कारोबारी पर बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर उसे पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की। गंभीर रूप से घायल कारोबारी को बेहतर इलाज के लिए ढाका भेजा गया है।

प्रोथोम आलो की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित की पहचान 50 वर्षीय खोकन चंद्र दास के रूप में हुई है। वह कनेश्वर यूनियन के वार्ड नंबर-3 स्थित तिलाई गांव के निवासी हैं और केउरभंगा बाजार में दवा और मोबाइल बैंकिंग का कारोबार करते हैं। यह घटना बुधवार रात करीब 9:30 बजे दामुड्या-शरियतपुर रोड पर केउरभंगा बाजार के पास हुई।

पुलिस के मुताबिक, खोकन चंद्र दास दुकान बंद कर दिनभर की बिक्री का पैसा लेकर CNG ऑटोरिक्शा से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने ऑटो को रोककर उन पर हमला कर दिया। पहले उनकी बेरहमी से पिटाई की गई, फिर धारदार हथियारों से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इसके बाद हमलावरों ने उनके सिर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

हमलावरों से बचने के लिए खोकन दास सड़क किनारे स्थित एक तालाब में कूद गए। स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। बाद में स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकालकर रात करीब 10 बजे शरियतपुर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए ढाका रेफर कर दिया गया।

दो हमलावरों की पहचान

शरियतपुर सदर अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के डॉक्टर नज़रुल इस्लाम ने बताया कि पीड़ित के शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान हैं। उनके पेट में गंभीर चोट है, जबकि चेहरे, सिर के पिछले हिस्से और हाथों पर जलने के निशान पाए गए हैं।

पीड़ित की पत्नी सीमा दास ने बताया कि उनके पति ने हमलावरों में से दो लोगों को पहचान लिया था, इसी वजह से उन्हें मारने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और हमला अचानक किया गया।

दामुड्या थाने के प्रभारी अधिकारी मोहम्मद रबीउल हक ने बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। मामले की गहन जांच की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button