Dhurandhar News-‘धुरंधर’ को उठाना पड़ा 90 करोड़ का नुकसान

Dhurandhar News-रणवीर सिंह की हालिया रिलीज फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, जबकि भारत में इसका कलेक्शन 700 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है। इसी के साथ ‘धुरंधर’ साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। हालांकि, इतनी बड़ी सफलता के बावजूद निर्देशक आदित्य धर की इस फिल्म को एक बड़े आर्थिक झटके का सामना भी करना पड़ा है।

खाड़ी देशों में बैन से भारी नुकसान

मीडिया से बातचीत में फिल्म के विदेशी वितरक प्रणब कपाड़िया ने बताया कि खाड़ी देशों में रिलीज पर प्रतिबंध लगने के कारण फिल्म को करीब 90 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि मध्य पूर्व में एक्शन फिल्मों का प्रदर्शन आमतौर पर बेहद मजबूत रहता है, ऐसे में वहां फिल्म रिलीज न हो पाना बड़ा घाटा साबित हुआ। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हर देश के नियमों और संवेदनाओं का सम्मान करना जरूरी है।

5 दिसंबर को वैश्विक स्तर पर रिलीज हुई ‘धुरंधर’ कराची के ल्यारी इलाके की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इस फिल्म को बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में रिलीज की अनुमति नहीं मिली। बताया गया कि फिल्म को ‘पाकिस्तान विरोधी’ नजरिए से देखा गया, जिस वजह से यह फैसला लिया गया।

रणवीर सिंह के अलावा फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, राकेश बेदी और सारा अर्जुन अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। वहीं, फिल्म का सीक्वल ‘धुरंधर 2’ मार्च 2026 में रिलीज होने वाला है।

Dhurandhar News-Read Also-Colombo News-पड़ोसी प्रथमः भारत ने श्रीलंका में हाउसिंग प्रोजेक्ट्स का बजट किया दोगुना

Show More

Related Articles

Back to top button