Mahoba Crime News: संपत्ति के लालच में नौकर दंपति ने बुजुर्ग को भूखा रख मारा, बेटी बनी जिंदा कंकाल

Mahoba Crime News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। रेलवे से रिटायर्ड सीनियर क्लर्क ओमप्रकाश सिंह राठौर और उनकी मानसिक रूप से बीमार बेटी को उनके ही घर में नौकर दंपति ने करीब पांच साल तक कैद कर रखा।

आरोप है कि संपत्ति हड़पने की नीयत से दोनों को न सिर्फ समाज से काट दिया गया, बल्कि उन्हें भूखा रखा गया और इलाज तक नहीं कराया गया। लगातार भूख, बीमारी और लापरवाही के चलते बुजुर्ग ओमप्रकाश सिंह की तिल-तिल कर मौत हो गई।

वहीं उनकी बेटी की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। जब मामला सामने आया तो वह कंकाल जैसी हालत में मिली, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के खुलासे के बाद इलाके में आक्रोश है। पुलिस ने मामला दर्ज कर नौकर दंपति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button