
Russia India defence deal : भारत की हवाई सुरक्षा को और मजबूत करने की दिशा में रूस ने एक बार फिर बड़ा प्रस्ताव दिया है। रूस ने भारत को S-350 वित्याज एयर डिफेंस सिस्टम ऑफर किया है, जिसे S-400 का पूरक माना जा रहा है।
S-350 की खासियत इसकी 120 किलोमीटर तक मारक क्षमता और एक साथ 16 हवाई लक्ष्यों को निशाना बनाने की ताकत है। हर लॉन्चर में 12 मिसाइलें तैनात की जा सकती हैं, जिससे यह सिस्टम क्रूज मिसाइल, ड्रोन और स्टेल्थ फाइटर जेट्स के खिलाफ बेहद प्रभावी बन जाता है।
रूस की ओर से दावा किया गया है कि यह सिस्टम पूरी टेक्नोलॉजी ट्रांसफर (ToT) के साथ भारत को दिया जाएगा, जिससे ‘मेक इन इंडिया’ को भी मजबूती मिलेगी।India Pakistan Tension : ट्रंप के बाद चीन का दावा: भारत-पाक तनाव में की मध्यस्थता, नई दिल्ली ने बताया ‘अजीब’
विशेषज्ञों के मुताबिक, S-350 के शामिल होने से भारत की वायु रक्षा क्षमता पाकिस्तान की क्रूज मिसाइलों और चीन के स्टेल्थ जेट्स व ड्रोन हमलों के खिलाफ कहीं ज्यादा मजबूत हो जाएगी।



