
Pratapgarh News- जिले की कुंडा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिहार ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघराय में आयोजित नेत्र शिविर के दूसरे चरण का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रवासियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
नेत्र शिविर के दूसरे चरण में कुल 554 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से जांच के बाद 62 पुरुष और 92 महिलाओं को नेत्र ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मरीजों की आंखों की गहन जांच की गई और जरूरतमंदों को उपचार के लिए चिन्हित किया गया।
विधायक रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रहे हैं, जिससे उन्हें घर के पास ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जनहित से जुड़े ऐसे कार्यक्रम आगे भी जारी रहने चाहिए।
इस अवसर पर बाबागंज विधायक विनोद सरोज, डॉ. के.एन. ओझा, हरिओम, सीएचसी बाघराय के अधीक्षक डॉ. दिनेश सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में डब्बू सिंह, लाल मणि मिश्र, गिरीश तिवारी, राकेश पाण्डेय, मानवेन्द्र द्विवेदी, रिंकू मिश्र मास्टर, ज्ञानेन्द्र सिंह, छीर सागर तिवारी, निराला तिवारी, बब्बा तिवारी सहित कई प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
नेत्र शिविर के सफल आयोजन से क्षेत्रीय जनता में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सकारात्मक माहौल देखा गया।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता – यूनाईटेड भारत



