Pratapgarh News- जनसुनवाई में एसपी दीपक भूकर सख्त, आमजन की शिकायतों के त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण के दिए निर्देश

Pratapgarh News- आम जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया। जनसुनवाई के दौरान एसपी ने फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुना तथा संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और निष्पक्ष कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए।

जनसुनवाई में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द लाल, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी बृजनन्दन राय एवं क्षेत्राधिकारी लाइन शिव नारायण वैस उपस्थित रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में आमजन अपनी समस्याएं और प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे।

पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक शिकायत से जुड़े तथ्यों का अवलोकन करते हुए संबंधित राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि सभी मामलों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसपी दीपक भूकर ने यह भी कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त सभी शिकायतों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि पीड़ित पक्ष को न्याय मिल सके। प्रत्येक प्रकरण का निस्तारण निष्पक्ष और परिणामोन्मुख होना चाहिए, जिससे आमजन का पुलिस प्रशासन पर विश्वास और मजबूत हो।

जनसुनवाई के माध्यम से पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि आम जनता की समस्याओं का समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता – यूनाईटेड भारत

Show More

Related Articles

Back to top button