Pratapgarh News: थाना अन्तू क्षेत्र में शव मिलने से सनसनी, एसपी प्रतापगढ़ ने मौके पर पहुंचकर जांच का लिया जायजा

Pratapgarh News: थाना अन्तू क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नरी में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर स्वयं पहुंचे और अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द लाल तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर प्रशान्त राज के साथ घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया।

पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली और साक्ष्यों को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। फॉरेंसिक व फील्ड यूनिट द्वारा मौके से जरूरी साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। एसपी ने मृतक के परिजनों से बातचीत कर उन्हें ढांढस बंधाया और आश्वासन दिया कि घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी प्रतापगढ़ ने स्वाट टीम, स्पेशल टीम एवं स्थानीय पुलिस को जांच में लगाया है। सभी टीमों को आपसी समन्वय के साथ हर पहलू से जांच करने और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है तथा घटनास्थल के आसपास के मार्गों और गतिविधियों की भी जांच की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच तेजी से जारी है और पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा कर रही है।

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत

Show More

Related Articles

Back to top button