
kanpur News. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिठूर थाना क्षेत्र स्थित टिकरा गांव में घरेलू विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। शराब के नशे में हुए झगड़े के बाद एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति पर कुल्हाड़ी से बार-बार हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
दो घंटे चला झगड़ा, फिर हुआ जानलेवा हमला
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 45 वर्षीय पप्पू के रूप में हुई है, जो टाइल और पत्थर लगाने वाली फर्म में काम करता था। बुधवार रात पति-पत्नी ने साथ में शराब पी थी, जिसके बाद दोनों के बीच करीब दो घंटे तक तीखी बहस होती रही। इसी दौरान महिला ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाकर पति पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले के बाद पप्पू खून से लथपथ हालत में फर्श पर गिर पड़ा।
कमरे में छिपा मिला चार साल का बेटा
घटना के वक्त दंपति का चार साल का बेटा घर में मौजूद था, जो महिला के फरार होने से पहले एक कमरे में छिपा हुआ मिला। पति की मौत की जानकारी मिलने के बाद महिला कथित तौर पर बच्चे को लेकर घर से फरार हो गई।
पोस्टमॉर्टम में 10 से ज्यादा गंभीर चोटें
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पप्पू के सिर पर 10 से अधिक गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। पुलिस के अनुसार, कुल्हाड़ी के अलावा बेलन और सिलबट्टे जैसी चीजों से भी हमला किए जाने की आशंका है।
पुलिस: यह हादसा नहीं, हत्या की नीयत से किया गया हमला
डीसीपी वेस्ट दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला हादसा नहीं, बल्कि जान से मारने की नीयत से किया गया हमला प्रतीत होता है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना पूर्व नियोजित थी या नहीं।
परिवार के आरोप
मृतक की मां बिटोला देवी ने बताया कि पप्पू की शादी 2019 में वीरंगना से हुई थी, जो बांदा जिले के तिंदवारी की रहने वाली है। उनका आरोप है कि शादी के कुछ महीनों बाद से ही दोनों के बीच अक्सर विवाद होने लगे थे।
मृतक के भाई संतोष ने बताया कि जब परिवार पप्पू को अस्पताल ले जाने लगा, तो महिला ने इसका विरोध किया और हिंसक हो गई। बाद में पुलिस ने पप्पू को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने धारदार हथियार से हमले की पुष्टि की।
शिकायत का इंतजार
फिलहाल पुलिस ने बताया कि परिवार की ओर से अभी लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन मामले की जांच जारी है और आरोपी महिला की तलाश की जा रही है।



