Singer James’ concert cancelled: बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा के माहौल के बीच मशहूर गायक जेम्स का कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया है। यह संगीत कार्यक्रम ढाका से करीब 120 किलोमीटर दूर फरीदपुर में आयोजित होना था। कलाकारों और सांस्कृतिक संस्थानों पर लगातार हो रहे हमलों के कारण आयोजकों ने सुरक्षा को देखते हुए कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला लिया। इस घटना में करीब 25 छात्रों के घायल होने की खबर है।
स्कूल की वर्षगांठ पर हुआ था आयोजन
स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 9 बजे एक स्कूल की वर्षगांठ के मौके पर संगीत कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम के दौरान कुछ हमलावरों ने जबरन अंदर घुसने की कोशिश की और भीड़ पर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। मौजूद छात्रों ने इसका विरोध किया, लेकिन हालात बिगड़ते देख अंततः कार्यक्रम को बीच में ही रद्द करना पड़ा।
तस्लीमा नसरीन ने दी घटना की जानकारी
इस हमले की जानकारी बांग्लादेश की प्रसिद्ध लेखिका तस्लीमा नसरीन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा की। उन्होंने लिखा, “कल्चरल केंद्र छायानाट को जला कर राख कर दिया गया है। हमलावरों ने संगीत, नृत्य, कविता और लोक संस्कृति को बढ़ावा देने वाले संगठन उदिची को भी आग के हवाले कर दिया। उग्रवादियों ने मशहूर गायक जेम्स को भी परफॉर्म नहीं करने दिया।”
कलाकारों में बढ़ा असुरक्षा का डर
तस्लीमा नसरीन के अनुसार, कुछ दिन पहले मैहर घराने के प्रसिद्ध कलाकार और उस्ताद अलाउद्दीन खान के बेटे सिराज अली खान ढाका पहुंचे थे। हालांकि, बांग्लादेश में बिगड़ते हालातों के चलते वे बिना प्रस्तुति दिए ही भारत लौट गए। उन्होंने कहा था कि जब तक कलाकारों, संगीत और सांस्कृतिक संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होती, वे बांग्लादेश नहीं आएंगे।
Singer James’ concert cancelled: also read- Sisters Suicide Over Pet : जिस डॉगी की जान बचाने की जंग हार गईं दो सगी बहनें, अब उसी पालतू कुत्ते ने भी तोड़ा दम
कौन हैं सिंगर जेम्स?
जेम्स बांग्लादेश के सबसे मशहूर गायकों में शुमार हैं। वे ‘नागर बाउल’ नामक रॉक बैंड के मुख्य गायक और गीतकार हैं और प्लेबैक सिंगिंग के लिए भी जाने जाते हैं। जेम्स ने हिंदी सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई है। फिल्म ‘गैंगस्टर’ का लोकप्रिय गीत ‘भीगी भीगी’ और ‘लाइफ इन ए… मेट्रो’ का गीत ‘अलविदा’ उनकी आवाज में रिकॉर्ड किए गए हैं।



