MP News-धारः वीरबाल दिवस पर बच्चों को सम्मानित किया गया

MP News-मध्य प्रदेश के धार जिले में शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी स्तर पर आयोजित होने वाले वीरबाल दिवस का उत्सव भारत के भविष्य की नींव माने जाने वाले बच्चों को सम्मानित करने के लिए मनाया गया। कन्या परिसर नौगांव धार में बालिकाओं को वीरबाल दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रदीप सोनी थे। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुभाष जैन के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम मे प्रथम सत्र में दीप प्रज्जवलन के साथ शुभारंभ किया गया। बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत एवं नृत्य की प्रस्तुती दी। साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं चयनित बालिकाओं को शिल्ड व प्रमाण पत्र प्रोत्साहन स्वरूप दिये गये।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव प्रदीप सोनी द्वारा बालिकाओं को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए आज के विशेष अवसर के साथ “बाल विवाह मुक्त भारत 100 दिवसीय विशेष अभियान” के बारे में जागरूक करते हुए समझाया गया कि वह सभी देश का आने वाला भविष्य है। अतः उन्हें अपने प्रति जागरूक रहना होगा। यदि उनके माता-पिता द्वारा उनका विवाह करने का प्रयास किया जाए तो वह तुरन्त सूचना दे एवं यदि किसी भी कानूनी सहायता की आवश्यकता होती है तो बालिकाएं सहायता के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण से संर्पक कर सकते है।

चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पायल जमरा, द्वितीय लक्ष्मी मोरी, एवं तृतिय गरिमा वास्केल रही है। कन्या परिसर नौगांव के समस्त स्टाफ का कार्यक्रम में संतोष, वंदना दवे, सीमा यादव, आकाश पाल, सुनिल बरगोदिया, अनामिका कोचले व शमीम शेख का विशेष योगदान रहा है। वीर बाल दिवस के अवसर पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम को महिला एवं बाल विकास द्वारा जिले में संचालित सेक्टर भवन एवं आंगनवाड़ी केन्द्र पर ग्रामीणजन बालक, बालिकाओं को सीधा प्रसारण दिखाया गया।

MP News-Read Also-Mumbai News-रणवीर बरार हुए भावुक, ‘केबीसी’ के मंच पर बिग बी ने सुनाई पिता की अमर ‘मधुशाला’

Show More

Related Articles

Back to top button