Pratapgarh news: बेल्हा प्रतापगढ़ जिले की आज़ादी के आंदोलन की शुरुआती धरती से जुड़े सपूत और प्रसिद्ध समाजसेवी संजय मिश्रा को गुरुवार को ब्राह्मण गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें विधानसभा पट्टी क्षेत्र से जुड़े उनके सामाजिक योगदान और जनसेवा के लिए प्रदान किया गया।
यह भव्य, गरिमामय और प्रेरणादायक आयोजन मुंबई के मालाड (पश्चिम) स्थित अस्पी ऑडिटोरियम, नूतन स्कूल के बगल, मार्वे रोड (एस.वी. रोड सिग्नल के पास) में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ब्राह्मण एकता मंच चैरिटी ट्रस्ट द्वारा किया गया, जिसमें ब्राह्मण भूषण सम्मान, ब्राह्मण गौरव सम्मान, उत्कृष्ट संस्थाओं का सम्मान, परिचर्चा एवं स्मारिका विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में ट्रस्ट के संस्थापक स्वर्गीय शंभूनाथ मिश्रा के सुपुत्र एवं युवा अध्यक्ष धनंजय मिश्रा, ट्रस्टी एवं अध्यक्ष श्मिथिलेश मिश्रा, प्रमोद उपाध्याय (उपाध्यक्ष), रामललित मिश्र (सचिव), कमलेश तिवारी (महासचिव), अधिवक्ता विनोद पाठक और अधिवक्ता विनोद दूबे (कानूनी सलाहकार) की विशेष भूमिका रही।
विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में गजानन कीर्तिकर (पूर्व सांसद, मुंबई), कमला शंकर मिश्रा (पूर्व कस्टम आयुक्त, मुंबई), राधेश्याम तिवारी (समाजसेवी एवं उद्योगपति), आचार्य पवन त्रिपाठी (कोषाध्यक्ष, सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट), आनंद दूबे (प्रवक्ता, शिवसेना यूबीटी), विजय प्रकाश शुक्ला (पूर्व अपर आयुक्त, जीएसटी), अरुण मिश्रा (चांदीपुर धाम), विद्याधर मिश्रा (उद्योगपति), प्रभाकर शुक्ला (अध्यक्ष, लोकाधिकार समिति), संतोष तिवारी, उमाकांत तिवारी, डॉ. अमर मिश्रा (समाजसेवक व उद्योगपति), अधिवक्ता विपिन दूबे (मुंबई हाईकोर्ट), रामदेव पाण्डेय, मुन्ना, संतोष पाण्डेय (अध्यक्ष, परमार्थ सेवा ट्रस्ट), सुरेन्द्र पाण्डेय (लल्लन) और डॉ. ओम प्रकाश दूबे (संस्थापक, आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज) सहित अनेक विशिष्टजन मौजूद रहे, जिनकी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष ऊँचाई प्रदान की।
सम्मान पर संजय मिश्रा की प्रतिक्रिया
सम्मान प्राप्त करने के बाद संजय मिश्रा ने कहा कि इस प्रतिष्ठित मंच से मिला यह सम्मान उनके लिए केवल गौरव का विषय नहीं, बल्कि समाजसेवा के मार्ग पर और अधिक दृढ़ता से आगे बढ़ने की प्रेरणा है। कार्यक्रम का सफल संचालन हास्य कवि सुरेश मिश्र एवं शिवपूजन पाण्डेय द्वारा किया गया।
Pratapgarh news: also read- Pratapgarh news: पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश
जिले में खुशी की लहर
संजय मिश्रा को ब्राह्मण गौरव सम्मान मिलने की खबर बेल्हा प्रतापगढ़, पट्टी सहित पूरे जिले में जंगल की आग की तरह फैल गई। शुभचिंतकों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाइयों और शुभकामनाओं से सराबोर कर दिया।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता — यूनाइटेड भारत



