टोरंटो में भारतीय पीएचडी छात्र की गोली मारकर हत्या, पहले महिला की मौत

दो हफ्तों में कनाडा में दो भारतीय छात्रों की हत्या से भारतीय समुदाय में चिंता। टोरंटो में पीएचडी छात्र शिवांक अवस्थी की गोली मारकर हत्या, जबकि हिमांशी खुराना का मामला अंतरंग साथी हिंसा से जुड़ा।

टोरंटो। पिछले दो हफ्तों के भीतर कनाडा में दो भारतीय नागरिकों की हत्या से भारतीय समुदाय में चिंता का माहौल है। हालांकि कनाडाई पुलिस का कहना है कि दोनों घटनाएं एक-दूसरे से जुड़ी नहीं हैं और उनकी अलग-अलग जांच की जा रही है।

ताज़ा घटना में टोरंटो यूनिवर्सिटी के स्कारबोरो कैंपस के पास भारतीय डॉक्टरेट छात्र शिवांक अवस्थी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। टोरंटो पुलिस के मुताबिक, यह वारदात हाइलैंड क्रीक ट्रेल और ओल्ड किंग्स्टन रोड इलाके में हुई।

पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची टीम को एक युवक गंभीर हालत में मिला, जिसे घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही संदिग्ध फरार हो चुके थे। घटना के बाद सुरक्षा कारणों से कैंपस को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया।

यह इस साल टोरंटो में दर्ज 41वीं हत्या बताई जा रही है। भारत के टोरंटो स्थित वाणिज्य दूतावास ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि वह मृतक के परिवार के संपर्क में है और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

भारतीय महिला हिमांशी खुराना की हत्या

इससे पहले, 30 वर्षीय भारतीय नागरिक हिमांशी खुराना पिछले सप्ताह टोरंटो में मृत पाई गई थीं। पुलिस ने इस मामले में 32 वर्षीय अब्दुल गफूरी के खिलाफ फर्स्ट-डिग्री हत्या का वारंट जारी किया है। प्रारंभिक जांच में इसे अंतरंग साथी हिंसा का मामला माना जा रहा है।

टोरंटो पुलिस के अनुसार, 19 दिसंबर की रात महिला के लापता होने की सूचना मिली थी। अगली सुबह एक आवास के अंदर उसका शव बरामद हुआ, जिसके बाद मामले को हत्या में तब्दील कर होमिसाइड यूनिट को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि पीड़िता और आरोपी एक-दूसरे को जानते थे।

दोनों घटनाओं के बाद कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button