Sonbhadra News-विधायक खेल महाकुंभ का आगाज 25 दिसम्बर से

विधायक खेल महाकुम्भ में विभिन्न खेलो का होगा आयोजन

Sonbhadra News-संगम तट पर माघ पूर्णिमा पर कुम्भ का आयोजन होगा जिसमें लोग आस्था की डुबकी संगम में लगाएंगे तो वही जनपद मुख्यालय सोनभद्र नगर में स्थित हाइडिल खेल मैदान पर 25 दिसम्बर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती से विधायक खेल महाकुंभ का भव्य आयोजन शुरू होने जा रहा है। इस खेल महाकुंभ में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्रिकेट प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहता है,इसके साथ ही रस्सा-कस्सी , कबड्डी सहित अन्य खेल का आयोजन होता है।

विधायक खेल महाकुंभ में न केवल जनपद सोनभद्र की टीमें प्रतिभाग करेंगी, बल्कि प्रदेश स्तर की कई टीमें भी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। आयोजन के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की छिपी खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस विधायक खेल महाकुंभ की प्रशंसा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी की जा चुकी है, जिससे आयोजन को लेकर खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और आयोजकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन को सफल बनाने के लिए स्थानीय खिलाड़ी एवं आयोजनकर्ता तैयारियों और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।

सदर विधायक भूपेश चौबे ने बताया कि विधायक खेल महाकुंभ युवाओं को खेल से जोड़ने और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि खेल से न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का भी विकास होता है। इस दौरान विधायक ने जनपदवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील भी किया।
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजनों से जनपद की पहचान प्रदेश स्तर पर मजबूत होगी और भविष्य में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जनपद से निकलेंगे।

इस मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी, शिब्बू चौबे , विकास मिश्रा, पूर्व क्रिकेटर विजय श्रीवास्तव, विमलेश पटेल सहित सभी आयोजक मण्डल के लोग मौजूद रहे।

Sonbhadra News-Read Also-Unnao News-पीडी नगर में अटल उपवन वेस्ट टू वण्डर पार्क का लोकार्पण, अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा का हुआ अनावरण

रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय

Show More

Related Articles

Back to top button