
Unnao News-नगर पालिका परिषद उन्नाव की 15 फरवरी 2025 को आयोजित बोर्ड बैठक में ध्वनिमत से पारित अनुपूरक प्रस्ताव संख्या 13 के क्रम में वार्ड संख्या 18 स्थित मोहल्ला पीडी नगर (सेक्टर-सी) में निर्मित अटल उपवन वेस्ट टू वण्डर पार्क का बुधवार को लोकार्पण किया गया। इसी अवसर पर भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की आदमकद प्रतिमा का भी अनावरण किया गया।
लगभग 5000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में विकसित इस पार्क का निर्माण आमजनमानस तथा क्षेत्रीय नागरिकों — बुजुर्गों, महिलाओं, पुरुषों और बच्चों — के बैठने, टहलने एवं मनोरंजन के उद्देश्य से किया गया है। कार्यक्रम नगर पालिका परिषद उन्नाव की अध्यक्ष श्वेता मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह उपस्थित रहीं।
अटल उपवन को “वेस्ट टू वण्डर” की अवधारणा पर विकसित किया गया है, जिसमें अनुपयोगी एवं废 सामग्री का उपयोग कर आकर्षक संरचनाओं का निर्माण किया गया है। इसके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और नवाचार का संदेश दिया गया है। वक्ताओं ने कहा कि यह पार्क नगरवासियों के लिए न केवल मनोरंजन का केंद्र बनेगा, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अटल बिहारी बाजपेयी के राष्ट्र निर्माण में योगदान, उनकी दूरदर्शिता और सुशासन की विरासत को स्मरण करते हुए उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
पार्क के निर्माण और सौन्दर्गीकरण में मेसर्स रिमझिम इस्पात लिमिटेड, भारतीय एयरटेल लिमिटेड, रहमान इंडस्ट्रीज तथा एकेआई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रमुख सहयोग प्रदान किया गया। नगर पालिका परिषद उन्नाव द्वारा किए गए इस अभिनव प्रयास की उपस्थित जनसमूह ने भूरि-भूरि सराहना की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी गौरांग राठी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) एवं प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय अमिताभ यादव, विधायक मोहान बृजेश रावत, निवर्तमान जिलाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रवीण मिश्रा ‘भानू’, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभान शंकर दीक्षित और आनंद अवस्थी, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष साधना दीक्षित, भाजपा नेता शशांक शेखर सिंह, शिक्षक नेता वेणु रंजन भदौरिया, बार एसोसिएशन अध्यक्ष गिरीश कुमार मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता आशादीन तिवारी, नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रवि सिंह, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक मदन मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेत्री चंद्रकांता जोशी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी मधु मिश्रा, भूतपूर्व सैनिक, गणमान्य नागरिक, पत्रकार, नगर पालिका परिषद उन्नाव के सभासद, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Unnao News-Read Also-Sonbhadra News-“दृढ़ इच्छाशक्ति से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है” — आर.पी. सिंह



