
Unnao News-यूनिसेफ से संचालित एलबीडी कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को औरास के यूपीएस रामपुर गढ़ौवा में आर्डुइनो आधारित विज्ञान प्रोजेक्ट का वीडियो शूट सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। बच्चों ने एलईडी ब्लिंकिंग, सर्वो मोटर कंट्रोल तथा आर्डुइनो यूनो बोर्ड के उपयोग को स्वयं करके दिखाया, जिससे ऑटोमेशन और इलेक्ट्रॉनिक्स की बुनियादी समझ विकसित हुई।
राजकुमार, आशीष, समरीन एवं दीपाली ने सक्रिय सहभागिता करते हुए आर्डुइनो बोर्ड की संरचना, वीसीसी-जीएनडी कनेक्शन, डिजिटल पिन्स के उपयोग तथा आर्डुइनो आईडीई में प्रोग्राम अपलोड करने की प्रक्रिया को कैमरे के सामने समझाया। बच्चों ने एलईडी ब्लिंक प्रोग्राम के माध्यम से आउटपुट कंट्रोल और सर्वो मोटर स्वीप प्रोग्राम के जरिए मोटर को शून्य से 180 डिग्री तक घुमाकर प्रयोगात्मक रूप से प्रदर्शित किया।
शिक्षक प्रदीप ने यह भी बताया कि किस प्रकार कोडिंग के माध्यम से मशीनों को निर्देश दिए जाते हैं और यह तकनीक भविष्य में ऑटोमेशन प्रोजेक्ट, रोबोटिक्स तथा स्मार्ट उपकरणों के निर्माण में सहायक बन सकती है। इस दौरान सुरक्षा संबंधी सावधानियों, सही वायरिंग तथा अर्थ कनेक्शन की जानकारी भी दी गई।
प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच, तार्किक विश्लेषण एवं समस्या समाधान की क्षमता विकसित करना रहा। हाथों से करके सीखने की इस प्रक्रिया से बच्चे विषयवस्तु को रटने के बजाय समझकर सीख रहे हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास और तकनीकी दक्षता दोनों बढ़ रही है।
शूटिंग के दौरान विद्यालय पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी औरास संजय शुक्ला ने प्रोजेक्ट शूट की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के मॉडल प्रोजेक्ट पूरे प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होंगे।
प्रदीप ने बताया कि विद्यालय में एलबीडी के आठ प्रोजेक्ट पूरे किए जा चुके हैं, जिन्हें मॉडल प्रोजेक्ट के रूप में प्रदेश स्तर पर एलबीड़ी कक्षाओं के संचालन हेतु प्रदर्शित किया जाएगा।
यूनिसेफ ने इन प्रोजेक्टों का उद्देश्य बच्चों को प्रारंभिक स्तर पर तकनीक, कोडिंग और ऑटोमेशन से जोड़ना बताया, ताकि बच्चे भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें। विद्यालय में लगातार हो रहे इन नवाचारों से बच्चों की सीख सशक्त हो रही है। यूनिसेफ टीम से नूरिया नखत, राजेंद्र कुमार एवं वाइज उपस्थित रहे।
Unnao News-Read Also-Pratapgarh News-प्रतापगढ़ जिले शिविर में परीक्षण के पश्चात चार सौ चौतीस दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिक हुए चिन्हित, जल्द मिलेगा उपकरण



