
Pratapgarh News- भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री व एडिप योजना के तहत मंगलवार को निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी व क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के निर्देशन में सरयू समाज कल्याण संस्थान के तत्वाधान में सांगीपुर व लालगंज विकासखण्ड परिसर में आयोजित शिविर में दिव्यांग व बुजुर्ग लाभार्थियों का परीक्षण किया गया। इसके तहत सांगीपुर में आयोजित शिविर में एक सौ इकहत्तर दिव्यांग और पचहत्तर वरिष्ठ नागरिकों को परीक्षा के पश्चात चिन्हित किया गया।
यहां सांसद प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी विमल कुमार श्रीवास्तव, ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बबलू, प्रधानाचार्य अमिताभ शुक्ला, रोहित सिंह, राजू मिश्र, जिपंस अशोकधर द्विवेदी, लल्लन सिंह, शिवकुमार साहू आदि मौजूद रहे। वहीं लालगंज ब्लाक परिसर में आयोजित शिविर में एक सौ अड़तालिस दिव्यांग और चालीस वरिष्ठ नागरिकों को परीक्षण के पश्चात चिन्हित किया गया। यहां ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, ब्लाक अध्यक्ष केडी मिश्र, आशीष उपाध्याय, छोटे लाल सरोज, रामू मिश्र, प्रीतेन्द्र ओझा, मुरलीधर तिवारी आदि मौजूद रहे।
डा0 आशीष गुप्ता, डा0 अजीत कुमार, एलम्किो के श्रवण कुमार, आनन्द सिंह, अनिल की टीम ने लाभार्थियों का परीक्षण किया। विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने बताया कि दोनों ब्लाकों में कुल चार सौ चौतीस लाभार्थियों को चिन्हित किया गया है।
पात्रता के अनुसार इन्हें ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, वैशाखी, ईयर मशीन आदि उपकरणों का वितरण किया जाएगा। रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को संसद व विधानसभा से पारित कराए जाने को लेकर गूंजी आवाज
अयोध्या में पहुंची अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा, संघर्षशील साथियों का हुआ सम्मान अयोध्या कचहरी में बार एसोसिएसन सभागार के सामने प्रदर्शन करते अधिवक्ता एवं कलेक्टेªट कचहरी में अधिवक्ताओं को सम्मानित करते एसोसिएसन के पदाधिकारी अयोध्या। अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम की मांग को लेकर लखनऊ से निकली अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा मंगलवार को प्रयागराज सुल्तानपुर होते हुए यहां पहुंची।
आल इण्डिया रूरल बार एसोसिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल तथा राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार तिवारी महेश की अगुवाई में पहुंची सुरक्षा यात्रा का यहां साथियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा में शामिल अधिवक्ताओं ने सबसे पहले सुबह श्रीरामलला एवं श्रीराम दरबार को मत्था टेका। यहां बार एसोसिएसन के सभागार में साथियों को अधिनियम का मसौदा समझाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि विधानसभा के जारी सत्र में प्रदेश सरकार अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम के लिए संकल्प प्रस्ताव पारित कराये। वहीं उन्होने केन्द्र सरकार से कहा कि अधिवक्ताओं के मुददो पर अब वह हठवादिता त्याग कर सुरक्षा अधिनियम को संसद के जरिये कानूनी सत्र प्रदान करे। राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार तिवारी महेश ने कर्मचारियों व शिक्षकों की भांति सूबे की सरकार से प्रदेश भर के अधिवक्ताओं के सामूहिक स्वास्थ्य बीमा कराए जाने पर जोर दिया। उन्होने उत्तर प्रदेश में भी बुजुर्ग अधिवक्ताओं के पेंशन तथा युवा अधिवक्ताआंे को प्रोत्साहन के तहत लाइब्रेरी भत्ता दिये जाने की मांग भी उठाई।
वही कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल एवं राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार तिवारी महेश ने अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम की लडाई में साथ देने वाले अधिवक्ताओं को मान पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया। आम सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता वेद प्रकाश ओझा तथा संचालन सुधाकर तिवारी ने किया। इस मौके पर विजय तिवारी, शुभम गुप्ता, जेपी शर्मा, अशोक सिंह, मनीष पाण्डेय, रमाकांत रंजन, रामेश्वरनाथ तिवारी, पवन रावत, राघवेंद्र शुक्ल, राकेश कुमार आर्य, एखलाक अहमद, भारती सिंह, प्रज्ञा चतुर्वेदी, अमित पाठक, ममता सिंह, शिवकुमारी वर्मा आदि अधिवक्ता रहे।
Pratapgarh News-Read Also-Sonbhadra News-तीन माह के बेटे और चार वर्षीय बेटी की मौत से परिवार में मचा कोहराम
रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत



