Shahid Kapoor upcoming film: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पिछली फिल्म ‘देवा’ भले ही दर्शकों पर खास असर न छोड़ पाई हो, लेकिन अब वह मशहूर निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ एक बार फिर दमदार वापसी की तैयारी में हैं। दोनों की आने वाली फिल्म ‘ओ रोमियो’ को लेकर दर्शकों में पहले से ही खासा उत्साह देखा जा रहा है। यह फिल्म इस समय शूटिंग के अंतिम चरण में है।
नए साल पर भी नहीं लेंगे ब्रेक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘ओ रोमियो’ की शूटिंग का आखिरी चरण 28 दिसंबर से शुरू होगा। खास बात यह है कि नए साल का जश्न होने के बावजूद शाहिद कपूर ने शूटिंग से ब्रेक न लेने का फैसला किया है। निर्माता मुंबई में करीब 10 दिनों की पैच शूटिंग की योजना बना रहे हैं, जो नए साल के दौरान भी जारी रह सकती है।
एक्शन सीक्वेंस पर रहेगा फोकस
इस अंतिम चरण की शूटिंग के दौरान फिल्म के अहम एक्शन सीक्वेंस फिल्माए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, यह शूटिंग अलग-अलग हिस्सों में की जा रही है, जिसमें हाई-ऑक्टेन एक्शन के साथ-साथ संवाद प्रधान दृश्य भी शामिल हैं। शाहिद कपूर इन दिनों खास तौर पर एक्शन सीन्स की तैयारी में जुटे हुए हैं।
जनवरी में फिर शुरू होगी शूटिंग
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि नए साल के छोटे से ब्रेक के बाद जनवरी 2026 में फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू होगी। इस दौरान करीब 8 दिनों का शेड्यूल रखा गया है। मेकर्स की कोशिश है कि फिल्म तय समय पर पूरी हो जाए और इसे 13 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सके।
Shahid Kapoor upcoming film: also read– Avatar: फायर एंड एश’ की कमाई में आई गिरावट, चौथे दिन 8.50 करोड़ का कारोबार
दमदार स्टारकास्ट के साथ बड़े पर्दे पर आएगी ‘ओ रोमियो’
हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर ‘ओ रोमियो’ का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म में शाहिद कपूर के साथ तृप्ति डिमरी, रणदीप हुड्डा और नाना पाटेकर अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर की यह जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को बड़े पर्दे पर क्या खास देने वाली है, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।



