
Yogi Akhilesh Clash : उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला।
योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा कि देश में दो नमूने हैं—एक दिल्ली में और दूसरा लखनऊ में, जो गलत तरीके से मुद्दे उठाते हैं और फिर भाग जाते हैं। उनके इस बयान को सीधे तौर पर अखिलेश यादव से जोड़कर देखा जा रहा है।
Pratapgarh news: मनरेगा को बदलने के प्रस्ताव के खिलाफ वामपंथी दलों का आक्रोश प्रदर्शन
मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर प्रतिक्रिया दी। अखिलेश ने लिखा कि यह बयान दरअसल आत्म-स्वीकृति है, जिससे सत्तापक्ष की सोच साफ झलकती है।
दोनों नेताओं के इस बयानबाज़ी के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है और विधानसभा सत्र में आगे भी तीखी नोक-झोंक के आसार जताए जा रहे हैं।



