Bangladesh political violence : लेडी क्रिमिनल, अज्ञात गनमैन और शूटआउट… बांग्लादेश में युवा नेता मोतालेब सिकदर को किसने मारी गोली?

Bangladesh political violence : बांग्लादेश में उस्मान हादी की मौत को लेकर फैला आक्रोश अभी थमा भी नहीं था कि अब एक और सनसनीखेज वारदात ने देश को हिला दिया है। राजधानी ढाका में युवा राजनीतिक नेता मोतालेब सिकदर को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी।

पुलिस के मुताबिक, हेलमेट पहने कुछ लोग मौके पर पहुंचे, सिकदर को जबरन उठाया और फिर उन पर फायरिंग की। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, जबकि हमलावर फरार हो गए।

इस हमले को लेकर लेडी क्रिमिनल की भूमिका, अज्ञात गनमैन और संभावित शूटआउट जैसे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह हमला राजनीतिक रंजिश, गैंगवार या सुनियोजित साजिश का हिस्सा था।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल अब भी बना हुआ है

Show More

Related Articles

Back to top button