Sonbhadra news: हिंडालको महान को मिला विंध्य गौरव सम्मान, जनसंपर्क विभाग की उपलब्धि पर शीर्ष प्रबंधन ने दी बधाई

Sonbhadra news: रीवा कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में विस्तार न्यूज़ चैनल द्वारा आयोजित “विंध्य गौरव सम्मान एवं विंध्य म पंचायत” कार्यक्रम में क्षेत्रीय विकास और सामाजिक सरोकारों में उल्लेखनीय योगदान के लिए हिंडालको महान के जनसंपर्क विभाग को कॉर्पोरेट श्रेणी में “विंध्य गौरव सम्मान” प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि पर्यटन विकास विंध्य की तस्वीर बदलने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और रोजगार के क्षेत्र में हुए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि विंध्य आज विकास की नई दिशा में आगे बढ़ रहा है।

क्षेत्रीय मुद्दों पर खुली चर्चा

विंध्य म पंचायत के दौरान युवाओं के रोजगार, पर्यटन की संभावनाओं और स्थानीय मुद्दों पर खुली चर्चा हुई। वक्ताओं ने विंध्य की प्राकृतिक संपदा, ऐतिहासिक विरासत और सांस्कृतिक धरोहर को विकास का मजबूत आधार बताया।

सम्मानित हुआ जनसंपर्क विभाग

कॉर्पोरेट श्रेणी में हिंडालको महान के जनसंपर्क विभाग को यह सम्मान क्षेत्र में सकारात्मक संवाद, जनसहभागिता और सामाजिक दायित्वों के प्रभावी निर्वहन के लिए दिया गया। सम्मान ग्रहण करने के लिए जनसंपर्क प्रमुख संजय सिंह एवं बीरेंद्र पाण्डेय को मंच पर आमंत्रित किया गया। यह सम्मान उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल एवं विस्तार न्यूज़ के संपादक ब्रजेश राजपूत द्वारा प्रदान किया गया।

इस उपलब्धि पर हिंडालको महान के इकाई प्रमुख एस. सेंथिल नाथ ने जनसंपर्क विभाग की सराहना करते हुए कहा कि यह सम्मान टीम के सतत प्रयासों और क्षेत्र के प्रति उनकी संवेदनशीलता का प्रमाण है। उन्होंने अपेक्षा जताई कि जनसंपर्क टीम आगे भी समुदाय, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ सकारात्मक संवाद को और मजबूत करेगी।

मानव संसाधन प्रमुख ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे सम्मान कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाते हैं और संगठन को सामाजिक दायित्वों के प्रति और अधिक प्रतिबद्ध बनाते हैं। उन्होंने कहा कि टीमवर्क, पारदर्शिता और जिम्मेदार संवाद ही हिंडालको महान की पहचान है।

Sonbhadra news: also read- FASTag New Rule : फास्टैग से अब पार्किंग और पेट्रोल का भी पेमेंट, सड़क परिवहन मंत्रालय की नई योजना

सम्मान प्राप्ति के बाद जनसंपर्क विभाग की टीम ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणा के साथ-साथ जिम्मेदारी भी है और वे भविष्य में भी क्षेत्रीय विकास एवं सामाजिक सरोकारों के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करते रहेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button