
Russia Ukraine War : रूस–यूक्रेन युद्ध एक बार फिर खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। रूस ने यूक्रेन पर अब तक के सबसे बड़े हवाई हमलों में से एक को अंजाम देते हुए करीब 1300 ड्रोन और 1200 गाइडेड बम दागे, जिससे पूरे यूक्रेन में तबाही मच गई। राजधानी कीव समेत कई बड़े शहरों में जोरदार धमाकों से दहशत फैल गई और रिहायशी इलाकों को भारी नुकसान पहुंचा है।
हमलों के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का दर्द छलक उठा। उन्होंने कहा कि रूस जानबूझकर आम नागरिकों को निशाना बना रहा है और यूक्रेन के शहरों को मलबे में बदलने की कोशिश कर रहा है। जेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भावुक अपील करते हुए कहा कि अगर अब भी दुनिया चुप रही, तो हालात और भयावह हो जाएंगे।
यूक्रेनी प्रशासन के मुताबिक, इन हमलों में कई नागरिकों की मौत हुई है, जबकि दर्जनों घायल बताए जा रहे हैं। बिजली, पानी और संचार सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। कई इलाकों में आपातकाल जैसी स्थिति बन गई है और लोगों को बंकरों में शरण लेनी पड़ी है।
रूस की ओर से दावा किया जा रहा है कि ये हमले सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए हैं, लेकिन जमीन पर हालात कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर रूस पर दबाव बढ़ने के आसार हैं, जबकि यूक्रेन को और सैन्य मदद देने की मांग तेज हो गई है।



