WhatsApp Fraud : सिर्फ एक फोटो और खाली हो गया अकाउंट! व्हाट्सएप एक्सिडेंट स्कैम से उड़े लाखों

WhatsApp Fraud : ऑनलाइन ठगी करने वालों ने अब लोगों को फंसाने के लिए एक नया और खतरनाक तरीका अपनाया है। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से सामने आए मामले में साइबर ठगों ने व्हाट्सएप पर एक्सिडेंट की फोटो भेजकर एक व्यक्ति को ठगी का शिकार बना लिया। जैसे ही पीड़ित ने फोटो पर क्लिक किया, उसके बैंक अकाउंट से लाखों रुपये साफ हो गए।

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित के व्हाट्सएप नंबर पर एक अनजान नंबर से सड़क हादसे की फोटो भेजी गई। फोटो के साथ ऐसा मैसेज लिखा गया, जिससे पीड़ित घबरा गया और बिना सोचे-समझे फोटो खोल ली। बताया जा रहा है कि फोटो के अंदर एक खतरनाक लिंक या मैलवेयर छिपा हुआ था, जिस पर क्लिक करते ही मोबाइल हैक हो गया और बैंक से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां ठगों के हाथ लग गईं।

कुछ ही मिनटों में पीड़ित के खाते से कई बार में बड़ी रकम निकाल ली गई। जब मोबाइल में गड़बड़ी महसूस हुई और बैंक से पैसे कटने के मैसेज आने लगे, तब जाकर ठगी का पता चला। पीड़ित ने तुरंत साइबर हेल्पलाइन और स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस और साइबर सेल ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि अनजान नंबर से आए किसी भी फोटो, वीडियो या लिंक पर क्लिक न करें। खासतौर पर एक्सिडेंट, लॉटरी या इमरजेंसी से जुड़े मैसेज अक्सर ठगी का जरिया होते हैं। साइबर विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसे मामलों में तुरंत इंटरनेट बंद कर साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करना चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button