Anapara Sonbhadra News: एबीपीएस रेणुसागर का वार्षिक खेलकूद समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

Anapara Sonbhadra News: हिंडालको रेणुसागर के यूनिट हेड आर. पी. सिंह के मार्गदर्शन में रेणुसागर स्थित आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल (एबीपीएस), रेणुसागर का वार्षिक खेलकूद समारोह अत्यंत हर्ष और उल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रेणुपावर कंपनी के फंक्शनल हेड जगदीश पात्रा द्वारा मशाल प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके उपरांत सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल भावना, अनुशासन और ईमानदारी के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एचआर हेड एवं विद्यालय प्रबंधक आशीष कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए खेलों को व्यक्तित्व विकास का महत्वपूर्ण माध्यम बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एस. के. सिंह ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को खेलों के माध्यम से अनुशासन, बेहतर स्वास्थ्य और सफलता प्राप्त करने का संदेश दिया तथा अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में नबीन्द्र कुमार पाठक, एबीआईसी रेणुसागर के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार सिंह, अरविंद सिंह, सुधाकर अन्नामलाई, निशा कुमारी, अनिल शर्मा, ब्रजेश कुमार वर्मा, संतोष कुंजीरमन, सीमा दूबे सहित बड़ी संख्या में सम्मानित अतिथि एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

खेल प्रतिस्पर्धाओं में विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वरिष्ठ बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ में पीयूष मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 100 मीटर दौड़ में शौर्य कुमार अव्वल रहे। कनिष्ठ बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में सुनील कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया तथा 100 मीटर दौड़ में कुणाल ने बाज़ी मारी।

Anapara Sonbhadra News: also read- Pratapgarh news: नि:शुल्क जगत जननी मां विंध्यवासिनी दर्शन यात्रा का आयोजन

वरिष्ठ बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में अंशिका पाण्डेय प्रथम स्थान पर रहीं, वहीं कनिष्ठ बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में मन्मया शर्मा ने प्रथम स्थान अर्जित किया। शिशु वर्ग में एलकेजी की 25 मीटर दौड़ में सत्यम यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। समारोह का समापन पुरस्कार वितरण एवं उत्साहवर्धन के साथ हुआ, जिसमें विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button