Pratapgarh news: प्रतापगढ़ जिले की सदर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में नि:शुल्क जगत जननी मां विंध्यवासिनी दर्शन यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह दर्शन यात्रा 3 जनवरी 2026, पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर संपन्न होगी।
जानकारी के अनुसार, प्रत्येक माह की पूर्णिमा की तरह इस बार भी दर्शनार्थियों का जत्था जनसंपर्क कार्यालय, देवकली मोड़ (प्रयागराज-अयोध्या मुख्य मार्ग) से बस द्वारा मां विंध्यवासिनी के दर्शन हेतु प्रस्थान करेगा। यात्रा पूरी तरह नि:शुल्क होगी, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए आवागमन की समुचित व्यवस्था की गई है।
Pratapgarh news: also read- Pratapgarh Operation Prahar : प्रतापगढ़ में ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़ी कार्रवाई, 1.240 किलो अवैध गांजा संग अभियुक्त गिरफ्तार
दर्शन यात्रा में शामिल होने के इच्छुक भक्तजन अपने लिए सीट आरक्षित कराने हेतु जनसंपर्क कार्यालय, देवकली मोड़ पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 6306057967 पर भी संपर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम से संबंधित जानकारी निजी सचिव एवं मीडिया प्रभारी के माध्यम से साझा की गई है।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय



