SSC CGL 2025 exam update: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2025 के टियर-2 का शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, SSC CGL 2025 टियर-2 परीक्षा का आयोजन 18 और 19 जनवरी 2026 को किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने टियर-1 परीक्षा पास की है, वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।
SSC CGL 2025 टियर-1 परीक्षा के नतीजे 18 दिसंबर को घोषित किए गए थे, जिसमें कुल 1,39,395 उम्मीदवार सफल घोषित हुए हैं। इन्हीं उम्मीदवारों को टियर-2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
SSC CGL 2025 टियर-2 परीक्षा का पूरा शेड्यूल
-
18 जनवरी 2026
-
पेपर-1 (सेक्शन-1): इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन, जनरल अवेयरनेस
-
पेपर-1 (सेक्शन-2): इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन, जनरल अवेयरनेस
-
पेपर-2 (सेक्शन-3): कंप्यूटर नॉलेज
-
पेपर-2: स्टैटिस्टिक्स
-
-
19 जनवरी 2026
-
स्किल टेस्ट (DEST) – पेपर-1, सेक्शन-4
-
1.39 लाख उम्मीदवार देंगे टियर-2 परीक्षा
SSC के अनुसार, टियर-1 परीक्षा पास करने वाले 1,39,395 उम्मीदवार टियर-2 में शामिल होंगे। वहीं, विभिन्न कारणों जैसे लंबित मुकदमों और कोर्ट मामलों के चलते 49 उम्मीदवारों के नतीजे रोके गए हैं। इसके अलावा, 5 उम्मीदवारों के परिणाम SSC परीक्षाओं से बैन, उम्मीदवारी रद्द या खारिज होने के कारण प्रोसेस नहीं किए गए हैं। इस साल SSC CGL 2025 के तहत ग्रुप-B और ग्रुप-C के कुल 14,582 पदों पर भर्तियां की जानी हैं।
SSC CGL टियर-2 परीक्षा पैटर्न
SSC CGL टियर-2 परीक्षा कुल तीन पेपर में आयोजित की जाएगी—
-
पेपर-1: सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य
-
पेपर-2: जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (JSO) पद के लिए
-
पेपर-3: असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (AAO) और असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर पदों के लिए
पेपर-1 तीन सेक्शन में होगा—
-
सेक्शन-1 (मैथमेटिकल एबिलिटी): 60 प्रश्न, 180 अंक
-
सेक्शन-2 (इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस): 70 प्रश्न, 210 अंक
-
सेक्शन-3: कंप्यूटर नॉलेज (20 अंक) और डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट (DEST)
SSC CGL 2025 exam update: also read– Kanpur crime news : अपनी बेटी से संबंध बनवाओ’… प्रेमी की हैवानियत से टूटी महिला, गला दबाकर हत्या कर जंगल में दफनाया शव
पेपर-2 (स्टैटिस्टिक्स): 100 प्रश्न, 200 अंक
पेपर-3 (जनरल स्टडीज – फाइनेंस और इकोनॉमिक्स): 100 प्रश्न, 200 अंक



