Madan Mitra Controversy – भगवान राम को ‘मुस्लिम’ बताकर विवादों में घिरे TMC विधायक मदन मित्रा, BJP ने कहा– हिंदू धर्म का अपमान

Madan Mitra Controversy – तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक मदन मित्रा अपने एक बयान को लेकर सियासी विवादों में घिर गए हैं। मदन मित्रा ने भगवान राम को ‘मुस्लिम’ बताए जाने वाला बयान दिया, जिसके बाद राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

बीजेपी ने इस बयान पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि यह हिंदू धर्म और करोड़ों आस्थावान लोगों का सीधा अपमान है। पार्टी नेताओं ने मदन मित्रा से सार्वजनिक माफी की मांग करते हुए कहा कि धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वहीं, विवाद बढ़ने के बाद मदन मित्रा ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उनका दावा है कि वह भगवान राम के बारे में नहीं, बल्कि बीजेपी की धर्म और इतिहास की समझ पर सवाल उठा रहे थे। उन्होंने कहा कि उनके बयान का उद्देश्य किसी धर्म का अपमान करना नहीं था।

फिलहाल यह मामला सियासी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर भी बयान को लेकर तीखी बहस चल रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button