Guard of Honour Controversy : कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देना पड़ा भारी, बहराइच मामले में डीजीपी ने एसपी को किया तलब

Guard of Honour Controversy : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी को गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने का मामला अब विवादों में घिर गया है। इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया से लेकर प्रशासनिक गलियारों तक सवाल उठने लगे हैं कि आखिर किस आधार पर यह सम्मान दिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए यूपी के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने बहराइच के एसपी को तलब किया है। डीजीपी ने पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच के निर्देश देते हुए यह स्पष्ट करने को कहा है कि गार्ड ऑफ ऑनर देने का निर्णय किस स्तर पर और किन परिस्थितियों में लिया गया।

सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में प्रोटोकॉल के उल्लंघन की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल जांच पूरी होने तक संबंधित अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button