Sonbhadra news: नशीले कफ सिरप मामले में दस हजार रुपये का इनामी आरोपी गिरफ्तार

Sonbhadra news: जनपद पुलिस द्वारा ड्रग माफियाओं एवं कफ सीरप तस्करी के विरुद्ध एसआईटी व एसओजी टीम ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल किया। संयुक्त टीम द्वारा कोलकाता से कफ सीरप तस्करी के मास्टर माइंड की निशानदेही पर एक मेडिकल फर्म के इनामी मालिक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि शैली ट्रेडर्स के मालिक भोला प्रसाद जायसवाल पुत्र रामदयाल, निवासी ए-924/जे, कायस्थ टोला, प्रहलाद घाट, आदमपुर, जनपद वाराणसी को मा0 न्यायालय के आदेश से 04 दिवसीय पुलिस कस्टडी रिमांड (Police Custody Remand) पर लेकर पुलिस टीम द्वारा रांची ले जाया गया। रांची में SIT टीम द्वारा अवैध कफ सीरप कहा-कहा जाता है इस सम्बन्ध में जांच की।

इस जांच के तहत सत्यम कुमार पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद गुप्ता 28 वर्ष निवासी के-64/1ए, गोला दीनानाथ, कबीरचौरा, थाना कोतवाली, कमिश्नरेट वाराणसी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को गिरफ्तार आरोपी ने ग्राम बरकरा कमरही रोड रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र के पते पर किराए का मकान लेकर मां कृपा मेडिकल के नाम से फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र व शपथ पत्र आदि दस्तावेज के आधार पर औषधि विभाग सोनभद्र से ड्रग लाइसेंस प्राप्त किया था। उक्त मां कृपा मेडिकल जो मौके पर स्थापित नहीं है,के पते पर शैली ट्रेडर्स रांची झारखंड प्रोपराइटर भोला प्रसाद एवं शुभम जायसवाल से लगभग 06 करोड़ का फेन्साडिल कफ सीरप क्रय दिखाकर जनपद भदोही नई बाजार स्थित फर्जी फर्में आयुष इन्टरप्राइजेज,सनाया मेडिकल, दिलीप मेडिकल जो मौके पर स्थापित नहीं हैं, के नाम विक्रय दिखाकर उनके खातों से पैसे रोटेट कराकर प्राप्त कर लगभग 06 करोड़ रुपए शैली ट्रेडर्स के खाते में ट्रांजैक्शन किया गया है। जबकि मौके पर सीरप की शीशीयों का परिवहन होना नहीं पाया जा रहा है।

वही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सत्यम कुमार ने पूछताछ में बताया गया कि उसके बुआ के लड़के रवि गुप्ता पुत्र स्व0 ज्ञानचन्द्र, निवासी नई बाजार, भदोही द्वारा उसके नाम पर“माँ कृपा मेडिकल”तथा उसके भाई विजय गुप्ता के नाम पर “शिविक्षा फार्मा” स्थापित कराई गई। दोनों फर्मों के लिए ग्राम बरकरा, रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र में किराये पर दो कटरे की दुकान लेकर उसी पते पर औषधि निरीक्षक, सोनभद्र के कार्यालय से जनवरी 2024 में ड्रग लाइसेंस बनवाया गया।

वही गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि माँ कृपा मेडिकल के नाम परशैली ट्रेडर्स, रांची (झारखंड), जिसके प्रोपराइटर पहले भोला जायसवाल पुत्र रामदयाल थे तथा बाद में उनके पुत्र शुभम जायसवाल प्रोपराइटर बने, से वर्ष 2024–2025 के दौरान लगभग ₹06 करोड़ का न्यू फेन्साडिल सीरप कागजों में क्रय दर्शाया गया। इसी प्रकार उसके भाई विजय गुप्ता की फर्म शिविक्षा फार्मा के नाम से भी लगभग ₹06 करोड़ का न्यू फेन्साडिल सीरप क्रय दिखाया गया। आरोपी के अनुसार कोडीन कफ सीरप को जनपद भदोही स्थित फर्जी फर्मों आयुष इंटरप्राइजेज, सनाया मेडिकल एवं दिलीप मेडिकल (नई बाजार) को कागजों में सप्लाई दिखाया गया। आरोपी सत्यम ने यह भी बताया कि उसे न्यू फेन्साडिल की प्रति शीशी क्रय-विक्रय पर ₹1 का लाभ दिया जाता था, जिसे उसने प्राप्त किया है। उसके द्वारा अपनी फर्म माँ कृपा मेडिकल के नाम से शैली ट्रेडर्स से दर्शाई गई लगभग ₹06 करोड़ की क्रय राशि अपने बैंक खाते से इंडियन बैंक स्थित शैली ट्रेडर्स के खाते में ट्रांजैक्शन की गई। आरोपी सत्यम के अनुसार रवि गुप्ता, शुभम जायसवाल के साथ रहता था तथा उसी के द्वारा स्वयं व अन्य व्यक्तियों के नाम पर फर्जी फर्में खुलवा कर नगद धनराशि जमा कराई जाती थी, जिसे विभिन्न फर्मों के खातों के माध्यम से शैली ट्रेडर्स के खाते में भेजवाया जाता था। वही गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि यह पूरा फर्जीवाड़ा केवल कागजों में किया जाता था। ई-वे बिल आदि माँ कामाख्या एयर कार्गो ट्रांसपोर्ट, नीचीबाग, वाराणसी से प्राप्त कर लिए जाते थे, जिनकी प्रतियां उसके पास रहती थीं। उक्त दस्तावेजों की प्रतियां उसके द्वारा औषधि निरीक्षक, सोनभद्र को कोरियर के माध्यम से भेज दी गई हैं।

कफ सीरप प्रकरण में पूर्व का विवरण- 18 अक्टूबर को जनपद में चेकिंग के दौरान दो कंटेनरों से कुल 1,19,675 शीशी लगभग 3.50 करोड़ रुपयें की प्रतिबंधित कफ सीरप की शीशियाँ बरामद की गई थीं। 01 नवम्बर को झारखंड के रांची में 134 पेटी में करोड़ों की कुल 13400 अवैध कफ सिरफ की शीशियाँ बरामद की गई थीं। 03 नवम्बर की रात्रि में सोनभद्र पुलिस व गाजियाबाद पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में चार ट्रकों से 3.40 करोड़ रुपयें की प्रतिबंधित कफ सीरप तथा ₹20 लाख फंडिंग की नकदी बरामद की थी।

Sonbhadra news: also read- Souranv news: एलडीसी टेक्निकल इंस्टीट्यूट की दो छात्राओं को मिला लाखों का पैकेज, कॉलेज में खुशी का माहौल

इस कफ सिरप आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक सदानंद राय एसआईटी टीम, निरीक्षक प्रणय प्रषून श्रीवास्तव एसआईटी टीम, प्रभारी निरीक्षक श्रीमाधव सिंह, प्रभारी एसओजी व सर्विलांस सेल उप निरीक्षक राजेश जी चौबे, रमेश कुमार, शिवम सिंह शामिल रहे।

रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय
सोनभद्र

Show More

Related Articles

Back to top button