Souranv news: एलडीसी टेक्निकल इंस्टीट्यूट की दो छात्राओं को मिला लाखों का पैकेज, कॉलेज में खुशी का माहौल

Souranv news: सोरांव स्थित एलडीसी टेक्निकल इंस्टीट्यूट की दो एमबीए छात्राओं का प्रतिष्ठित कंपनी में सफल प्लेसमेंट होने से संस्थान में खुशी का माहौल है। लर्निंग रूट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित कैंपस ड्राइव के माध्यम से छात्राओं का चयन हुआ, जिसमें उन्हें छह लाख रुपये वार्षिक पैकेज की पेशकश की गई है।

कैंपस ड्राइव का हुआ आयोजन

लर्निंग रूट्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से पांच दिन पूर्व एलडीसी टेक्निकल इंस्टीट्यूट परिसर में कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन संजय गुप्ता, वाइस चेयरमैन सुयश गुप्ता, निदेशक डॉ. एस.के. पोरवाल, रजिस्ट्रार राजन मणि त्रिपाठी और प्लेसमेंट इंचार्ज विभव रंजन ने दीप प्रज्वलित कर किया।

एमबीए छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

कैंपस ड्राइव में एमबीए की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। चयन प्रक्रिया के बाद दो छात्राओं—नेहा सिंह और अनमोल त्रिपाठी—का छह लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर चयन हुआ, जिससे कॉलेज में हर्ष का माहौल बन गया।

Souranv news: also read- Discusses Strategic Partnership: इजरायली शीर्ष नेतृत्व से विदेश मंत्री जयशंकर की मुलाकात, निवेश और इनोवेशन सहयोग पर जोर

संस्थान ने दी शुभकामनाएं

संस्थान प्रबंधन ने चयनित छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रबंधन ने कहा कि इस तरह के कैंपस ड्राइव और प्लेसमेंट आयोजनों से छात्राओं का मनोबल बढ़ता है और उन्हें करियर के बेहतर अवसर मिलते हैं।

(रिपोर्ट: संजीव गुप्ता, सोरांव)

Show More

Related Articles

Back to top button