Delhi government’s decision on pollution: मजदूरों को 10-10 हजार की मदद, दफ्तरों में 50% WFH अनिवार्य

Delhi government’s decision on pollution: राजधानी दिल्ली में लगातार बिगड़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने दो अहम निर्णय लिए हैं। निर्माण कार्य रुकने से प्रभावित सभी रजिस्टर्ड और वेरिफाइड निर्माण मजदूरों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से 10-10 हजार रुपये भेजे जाएंगे।

इसके साथ ही दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में 50 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम (WFH) को अनिवार्य किया गया है। हालांकि स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक सेवाओं को इस व्यवस्था से छूट दी गई है। इस संबंध में जानकारी बुधवार को दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने दी।

प्रदूषण से बिगड़ते हालात
दिल्ली में प्रदूषण के हालात लगातार चिंताजनक बने हुए हैं। लगातार चार दिनों तक गंभीर श्रेणी में रहने के बाद बुधवार को राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया। मंगलवार को हवा की रफ्तार बढ़ने और सुबह के समय कोहरे व स्मॉग में कुछ कमी आने से प्रदूषण स्तर में हल्का सुधार दर्ज किया गया।मंगलवार को दिल्ली के लगभग सभी निगरानी केंद्रों पर वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में ही दर्ज की गई।

सोमवार को AQI रहा 427

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई 427 दर्ज किया गया था, जबकि मंगलवार को यह घटकर 354 पर पहुंच गया। इस तरह 24 घंटे में एक्यूआई में 73 अंकों का सुधार दर्ज हुआ। मंगलवार को उत्तर-पश्चिम दिशा से 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं के कारण प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी आई।

सीपीसीबी के अनुसार, हवा में पीएम-10 का स्तर 100 से और पीएम-2.5 का स्तर 60 से कम होने पर ही वायु गुणवत्ता को सामान्य माना जाता है। मंगलवार दोपहर तीन बजे एनसीआर क्षेत्र में पीएम-10 का औसत स्तर 276 और पीएम-2.5 का औसत स्तर 167 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया, जो मानकों से कहीं अधिक है।

Delhi government’s decision on pollution: also read- Delhi government’s decision on pollution: मजदूरों को 10-10 हजार की मदद, दफ्तरों में 50% WFH अनिवार्य

फिलहाल पूरी राहत की उम्मीद नहीं 

वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुमान के अनुसार, अगले दो दिनों में हवा की रफ्तार में थोड़ी तेजी आ सकती है। दिन के समय हवा की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रहने और धूप निकलने की संभावना है, जिससे प्रदूषक कणों के विसर्जन में कुछ तेजी आएगी। हालांकि, इसके बावजूद वायु गुणवत्ता के ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बने रहने की संभावना है और फिलहाल दिल्ली की हवा पूरी तरह साफ होने की उम्मीद नहीं जताई जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button