
Name Change Controversy : मनरेगा को खत्म कर उसकी जगह नया कानून लाने को लेकर संसद में जोरदार बहस चल रही है। कांग्रेस ने इस नए बिल का कड़ा विरोध किया है। चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सरकार पर सीधा हमला बोला।
प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार को नाम बदलने की सनक सवार है। उन्होंने सवाल उठाया कि गरीबों को काम देने वाली योजना का नाम बदलने से उनकी जिंदगी कैसे बेहतर हो जाएगी। सरकार ने मनरेगा की जगह **‘विकसित भारत – गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ यानी VB–G RAM G नाम का नया बिल पेश किया है।
प्रियंका गांधी का कहना था कि यह बिल असल में मनरेगा को कमजोर करने और धीरे-धीरे खत्म करने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि मनरेगा करोड़ों गरीब परिवारों के लिए रोजगार की गारंटी है और इसका नाम बदलकर सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती।
कांग्रेस ने साफ कहा है कि वह इस बिल का विरोध जारी रखेगी और मनरेगा को बचाने की लड़ाई संसद से सड़क तक लड़ेगी।



