Fit India SundayS Cycle In Goa:-फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का गोवा में मेगा आयोजन

Fit India SundayS Cycle In Goa:-गोवा की खूबसूरत तटरेखा रविवार, 14 दिसंबर को फिटनेस, देशभक्ति और सामूहिक सहभागिता का साक्षी बनेगी, जब ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का विशेष विजय दिवस संस्करण आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन देश की सशस्त्र सेनाओं को समर्पित होगा।

गोवा में ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का विजय दिवस विशेष संस्करण

  • गोवा की तटरेखा रविवार 14 दिसंबर को फिटनेस, देशभक्ति और सामूहिक सहभागिता की साक्षी बनेगी।

  • फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का विजय दिवस विशेष संस्करण आयोजित किया जाएगा।

  • यह आयोजन देश की सशस्त्र सेनाओं को समर्पित रहेगा।

साइकिल रैली का विवरण

  • रैली सुबह 07 बजे शुरू होगी।

  • मीरामार बीच सर्कल से डोना पाउला सर्कल तक साइकिल राइड।

  • आयोजन युवा मामले और खेल मंत्रालय की पहल।

  • गोवा में आयोजन खेल निदेशालय के सहयोग से।

प्रेस वार्ता में दी गई जानकारी

  • प्रेस वार्ता में मौजूद रहे:

    • मयंक श्रीवास्तव, उप महानिदेशक, भारतीय खेल प्राधिकरण

    • डॉ अजय गऊडे, सचिव, खेल प्राधिकरण गोवा

कार्यक्रम की विशेषताएं

  • केवल साइक्लिंग नहीं, बल्कि फिटनेस कार्निवल का स्वरूप।

  • जुम्बा, योग, रस्सी कूद जैसी गतिविधियां भी शामिल।

  • अब तक आयोजन के 53 संस्करण पूरे।

  • बीते एक वर्ष में करीब 20 लाख लोग देशभर से हुए शामिल।

देशभर में विस्तार

  • पहले आयोजन केवल दिल्ली तक सीमित था।

  • जनता की मांग पर अन्य राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में विस्तार।

  • दिल्ली के बाहर पहला आयोजन वाराणसी में हुआ।

  • अब गोवा इस पहल की मेजबानी कर रहा है।

गोवा में नई पहल

  • आम नागरिकों के लिए साइक्लिंग क्लब शुरू करने की घोषणा।

  • उद्देश्य: नागरिकों का समग्र स्वास्थ्य सुधार

विशिष्ट अतिथि व प्रतिभागी

  • गोवा सरकार के खेल मंत्री डॉ रमेश तवाड़कर

  • खेल सचिव संतोष गुनवंतराव सुखदेव (IAS)

  • ओलंपियन एवं विश्व चैंपियन मुक्केबाज जैस्मिन लांबोरिया

  • ओलंपियन सूबेदार मनीष कौशिक

  • अर्जुन पुरस्कार विजेता फुटबॉलर ब्रूनो काउटिन्हो

  • पद्मश्री व अर्जुन पुरस्कार विजेता ब्रह्मानंद संखवलकर

  • भारतीय महिला सीनियर फुटबॉल टीम की पहली महिला मुख्य कोच मयमोल रॉकी

  • तेलुगु हास्य कलाकार एमडी अली

  • अभिनेता मांचू मनोज कुमार

देशभक्ति का संदेश

  • थलसेना, नौसेना और एनसीसी के अधिकारी व जवान होंगे शामिल।

  • राज्य के फिट इंडिया चैंपियन और एम्बेसडर भी लेंगे भाग।

फिट इंडिया पहल

  • शुरुआत दिसंबर 2024 में केंद्रीय खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया द्वारा।

  • एक वर्ष में बन चुकी है राष्ट्रीय जनआंदोलन

  • गोवा संस्करण से फिटनेस के साथ एकता, सम्मान और देशसेवा की भावना होगी मजबूत।

Fit India SundayS Cycle In Goa:-Read also-Nawazuddin Siddiqui News-नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी: किरदारों में खो जाना ही मेरी पहचान है

Show More

Related Articles

Back to top button