Koderma News-युवक और छात्रा से 40 हजार की साइबर ठगी

Koderma News- जिले के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग मामलों में कुल 40 हजार रूपए की साइबर ठगी कर ली गई है। डोमचांच थाना क्षेत्र के तेतरीयाडीह गांव निवासी दिनेश प्रजापति से 36 हजार 500 रुपये, जबकि तिलैया थाना क्षेत्र की रहने वाली एक अन्य स्कूली छात्रा से 3 हजार 500 रुपये की ठगी की गई है। मामले की जानकारी देते हुए ठगी के शिकार दिनेश प्रजापति ने बताया कि गुरुवार की रात अचानक उनका मोबाइल हैक हो गया और काम करना बंद कर दिया।

उसने बताया कि काफी प्रयास के बाद भी उसका फोन ठीक नहीं हुआ। इसके बाद जहां से हाल ही में मोबाइल फोन खरीदा था, उस दुकान पर पहुंचे। दुकानदार ने फोन चेक करने के बाद बताया कि आपके सिम में समस्या है। इसके बाद वह सिम के सर्विस सेंटर में गया, जहां से दुकानदार ने नया सिम यह कह कर दिया कि उसका पुराना सिम हैक हो गया है। इसके बाद वह पैसा निकालने के लिए एटीएम पर गया, जहां जाने पर उसे पता चला कि उसके खाते से 36 हजार 500 रुपये की निकासी हो चुकी है। उसने बताया कि उसके खाते में कुल 45 हजार 500 रुपए थे। इसमें से अब केवल 9 हजार रुपए बचे हुए थे, जिसे फिर से निकासी के डर से उसने उसे खाते से पैसे निकाल लिया।

इसके बाद उसने घटना की सूचना तिलैया पुलिस को दी।

वहीं दूसरे मामले में एक स्कूली छात्रा को डिजिटल अरेस्ट कर उसके खाते से 3,500 रुपए ठग लिया गया। पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह घर पर मोबाइल फोन देख रही थी, तभी उसे व्हाट्सएप पर एक वीडियो कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने मास्क लगाए एक पुलिस अधिकारी के रूप में खुद को प्रस्तुत किया, वह अपने कार्यालय में बैठा हुआ था। उस व्यक्ति ने छात्रा को किसी मामले में संलिप्त होने की धमकी दी और दो बार में 2,000 रुपए और 1,500 रुपए अपने खाते में मंगवा लिए। इस घटना के बाद छात्रा को अपनी ठगी का एहसास हुआ।

Koderma News- Read Also-Jaunpur News-दुर्घटना के मुकदमों में 8 करोड़ 93 लाख रुपए मिलेगी क्षतिपूर्ति

Show More

Related Articles

Back to top button