Lucknow News : पिटर पैटर किड्ज के वार्षिक उत्सव में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

Lucknow News : पिटर पैटर किड्ज में शुक्रवार को आयोजित वार्षिक उत्सव रंगारंग प्रस्तुतियों और बच्चों के उत्साह से सराबोर रहा। मंच को आकर्षक थीम और रंग-बिरंगी सजावट के साथ तैयार किया गया, जिसने पूरे कार्यक्रम को खास बना दिया। छोटे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया और हर कलाकार को तालियों की गूंज ने सराहा।

विकास नगर, इंदिरा नगर, कुर्सी रोड सहित कई ब्रांचों के बच्चों ने संयुक्त रूप से शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। नन्हें प्रतिभागियों का आत्मविश्वास और तालमेल कार्यक्रम की सबसे बड़ी आकर्षण बनकर उभरा। अभिभावकों ने बच्चों के उत्साह और प्रदर्शन को देखकर गर्व महसूस किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुपम चौधरी ने बच्चों की प्रतिभा की खुलकर सराहना करते हुए कहा कि कम उम्र में भी संभावनाओं की कोई कमी नहीं होती – जरूरत होती है बस मंच और प्रोत्साहन की। उन्होंने कहा कि बच्चों ने अपने हुनर से यह साबित कर दिया कि वे किसी भी समारोह को यादगार बना सकते हैं।

कार्यक्रम के समापन पर संस्थान की फाउंडर रीता त्यागी ने अभिभावकों, शिक्षकों और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से उत्सव को खास बना दिया और यह दिन सभी के लिए यादगार रहेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button