
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review : कपिल शर्मा अपनी उसी पहचान के साथ बड़े पर्दे पर लौटे हैं—तेज कॉमिक टाइमिंग, फनी एक्सप्रेशंस और दर्शकों को लगातार हँसाते रहने का हुनर। Kis Kisko Pyaar Karoon 2 एक ऐसी फिल्म है जिसमें कहानी की बजाय कॉमेडी और हल्का मनोरंजन ज्यादा मायने रखता है।
फिल्म की कहानी एक बार फिर कपिल के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अनजाने में कई मुश्किलों में फंस जाता है। प्लॉट में ज्यादा लॉजिक नहीं है, लेकिन फिल्म का उद्देश्य भी यही है—दिमाग को आराम दो और बस हँसी का मज़ा लो। पहले हिस्से में लगातार पंचलाइन और सिचुएशनल कॉमेडी दर्शकों को बांधे रखती है। वहीं, दूसरे हाफ में रफ्तार थोड़ी धीमी होती है, लेकिन कपिल और बाकी कलाकारों की टाइमिंग फिल्म को संभाल लेती है।
सपोर्टिंग कास्ट, खासकर जो कॉमिक रोल में हैं, फिल्म में ऊर्जा भरते हैं। कपिल की स्क्रीन प्रेज़ेंस और डिलीवरी फिल्म का सबसे मजबूत हिस्सा है। बैकग्राउंड म्यूज़िक और गाने ठीक-ठाक हैं—न अच्छे, न बुरे—लेकिन कॉमेडी के मूड को खराब भी नहीं करते।
अगर आप क्लासिक कहानी, लॉजिक या इमोशन ढूंढ रहे हैं तो यह फिल्म आपके लिए नहीं है। लेकिन अगर आप सिर्फ हँसना चाहते हैं, हल्की-फुल्की एंटरटेनमेंट देखते हैं और कपिल शर्मा के फैन हैं, तो यह फिल्म आपका टाइम पास सुनिश्चित कर देती है।



