UP News-सुरेंद्र प्रसाद शुक्ल मेमोरियल टूर्नामेंट की तैयारियाँ पूर्ण, कल सुबह 9 बजे होगा भव्य शुभारंभ

UP News-स्वर्गीय सुरेंद्र प्रसाद शुक्ला मेमोरियल बड़ुपुर टूनामेंट की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। इस बहुप्रतीक्षित खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ कल सुबह 9 बजे बजरंग मैदान, बड़ुपुर में किया जाएगा। मुख्य आयोजक अजय शुक्ला ने सभी जनप्रतिनिधियों, स्थानीय दर्शकों और खेलप्रेमियों से अनुरोध किया है कि समय से पहुँचकर इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दें।

विभिन्न जनपदों से आएंगे दिग्गज खिलाड़ी

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में आसपास के कई जनपदों के बड़े-बड़े टेनिस खिलाड़ी भाग लेने आ रहे हैं। आयोजकों के अनुसार इस बार मुकाबले बेहद रोमांचक और प्रतिस्पर्धा से भरपूर होंगे।

आकर्षक इनामों की घोषणा पहले ही हो चुकी

टूर्नामेंट को लेकर उत्साह इसलिए भी चरम पर है क्योंकि विजेताओं के लिए शानदार पुरस्कार रखे गए हैं—

  • प्रथम विजेता टीम: ₹1,00,000

  • द्वितीय विजेता टीम: ₹60,000

  • मैन ऑफ द सीरीज: वॉशिंग मशीन + आकर्षक उपहार

  • साथ ही चमचमाती ट्रॉफी के लिए दमदार टक्कर देखने को मिलेगी।

आयोजन समिति और सहयोगी

मुख्य सहयोगियों में—
जय कुमार, सुमित विश्वकर्मा, आशीष ओझा, राज शुक्ला, मुन्ना शुक्ला, अतुल दुबे
मुख्य एम्पायर— विनय शुक्ला, अमित सिंह, सुधीर यादव
अंतरराष्ट्रीय कमेंट्री— प्रेम कुमार
इन सभी का लक्ष्य टूर्नामेंट को शानदार और यादगार बनाना है।

दर्शकों से विशेष अपील

आयोजक मंडल ने खेलप्रेमियों से अपील की है कि वे भारी संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएँ और रोमांचक मैचों का आनंद लें।

स्थान: बजरंग मैदान, बड़ुपुर (खेमीपुर मौहरी बाग)
रिपोर्टर: उमेश पांडे, जिला संवाददाता

UP News-Read Also-गोवा फायर कांड : क्लब मालिक सौरभ-गौरव लूथरा इंडिगो फ्लाइट से फुकेट फरार, इंटरपोल की मदद लेगी पुलिस

Show More

Related Articles

Back to top button