
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने “उत्तराखंड क्रिएटर्स मीट–2025” में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को राज्य के विकास का महत्वपूर्ण भागीदार बताते हुए कहा कि आज कंटेंट क्रिएटर्स सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि “सोशल चेंज मेकर्स” हैं, जो समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। कार्यक्रम में देश भर से आए व्लॉगर्स, डिजिटल उद्यमियों और युवा इन्फ्लुएंसर्स ने हिस्सा लिया।
डिजिटल उत्तराखंड की दिशा में बड़ा कदम
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स शासन को अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बनाने का प्रभावी माध्यम बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि एक ट्वीट से तत्काल समाधान संभव हुआ है। सोशल मीडिया ने सरकार और जनता के बीच मजबूत संवाद सेतु तैयार किया है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय समेत कई विभाग अब सोशल मीडिया के जरिए सीधे नागरिकों की शिकायतों और सुझावों पर कार्रवाई कर रहे हैं।
विकसित भारत–श्रेष्ठ भारत में उत्तराखंड का योगदान
एक युवा इन्फ्लुएंसर के प्रश्न के जवाब में सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत–श्रेष्ठ भारत 2047’ विजन को पूरा करने में उत्तराखंड महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने बताया कि राज्य में बुनियादी ढाँचा, महिला सशक्तीकरण, पर्यटन, स्वास्थ्य, उद्यमिता सभी क्षेत्रों में तेज़ी से काम हो रहा है।
भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस: 200 से अधिक अधिकारियों पर कार्रवाई
भ्रष्टाचार पर सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की नीति साफ़ है –
“जीरो टॉलरेंस टू करप्शन।” उन्होंने जानकारी दी कि अब तक 200+ अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई, पारदर्शिता और जवाबदेही सर्वोच्च प्राथमिकता, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई और कठोर होगी।
राज्य में विकास कार्य और निवेश का नया रिकॉर्ड
सीएम धामी ने बताया कि राज्य की GSDP दोगुनी हो चुकी है, पर्वतीय इलाकों में हेली-कनेक्टिविटी का विस्तार, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। उन्होंने कहा कि अब तक 3.56 लाख करोड़ से अधिक के MOU, एक लाख करोड़ रुपए का निवेश ग्राउंडिंग और पर्यटन में हर वर्ष नया रिकॉर्ड बन रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में शीतकालीन यात्रा का मॉडल भी बेहद सफल साबित हुआ है।
महिला सशक्तीकरण पर CM धामी का संदेश
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की महिलाएँ स्वरोज़गार, हस्तशिल्प, स्थानीय उत्पादों और स्वयं सहायता समूहों के जरिए पूरे देश में मिसाल कायम कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी मातृशक्ति के उत्पाद कई मल्टीनेशनल कंपनियों से भी बेहतर हैं। सरकार महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए नई योजनाएँ लागू कर रही है।
नई सोशल मीडिया नीति अगले वर्ष लागू होगी
मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा नई सोशल मीडिया नीति तैयार की जा रही है, जो सरकारी योजनाओं के डिजिटल प्रसारण, युवाओं और क्रिएटर्स के लिए अवसर और राज्य की संस्कृति और पर्यटन को वैश्विक मंच पर ले जाने में सहायक होगी।
फेक न्यूज पर CM धामी की चेतावनी
मुख्यमंत्री ने फेक न्यूज और भ्रामक सामग्री पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया का दुरुपयोग करते हैं। हर कंटेंट क्रिएटर की जिम्मेदारी है कि तथ्यहीन पोस्ट का फैक्ट–चेक कर सही जानकारी जनता तक पहुँचाएँ। उन्होंने इन्फ्लुएंसर्स से सकारात्मक और जिम्मेदार डिजिटल आचरण की अपील की।
नकारात्मक कंटेंट क्रिएटर्स पर निशाना
सीएम धामी ने कहा कि व्यूज की दौड़ में नैतिकता न भूलें। कुछ क्रिएटर्स राज्य की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली सामग्री बनाते हैं। उन्होंने कहा कि कंटेंट क्रिएटर्स का दायित्व है कि वे समाज, राज्य और देश के प्रति सकारात्मक योगदान दें।
पर्यटन और लोक उत्पादों को बढ़ावा देने में क्रिएटर्स की भूमिका
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों, लोक संस्कृति, हर्बल उत्पाद, कारीगरों और स्थानीय उद्यमियों की कहानियाँ सोशल मीडिया के जरिए देश-दुनिया तक पहुँचाई जाएँ।
उन्होंने कहा कि किसी स्थानीय कारीगर की एक कहानी उसे राष्ट्रीय पहचान दिला सकती है।
सरकार का ‘विकल्प रहित संकल्प’ – सर्वोत्तम राज्य बनाने का लक्ष्य
सीएम धामी ने कहा कि उनकी सरकार उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के ‘विकल्प रहित संकल्प’ के मंत्र पर काम कर रही है और इस लक्ष्य में क्रिएटर समुदाय की भूमिका बेहद अहम होगी।
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, जागर गायक प्रीतम भरतवाण सहित देशभर से आए हजारों क्रिएटर्स मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – NCERT ने क्लास 7 की हिस्ट्री किताब में किया बड़ा बदलाव, पढ़ें पूरी रिपोर्ट



