Pratapgarh news: रानीगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक और उपमुख्य सचेतक विधानसभा (सपा) डॉ. आर.के. वर्मा ने गुरुवार को लखनऊ में आयोजित लोक लेखा समिति (Public Accounts Committee – PAC) की महत्वपूर्ण बैठक में प्रतिभाग किया। डॉ. वर्मा इस समिति के सदस्य भी हैं।
कार्यकर्ताओं में उत्साह
विधायक डॉ. आर.के. वर्मा के लखनऊ में इस उच्च स्तरीय समिति की बैठक में भाग लेने की खबर से बेल्हा (प्रतापगढ़) के स्थानीय कार्यकर्ताओं, समर्थकों और शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। यह उनकी विधानसभा में सक्रियता और महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है।
मौके पर उपस्थित लोग
इस अवसर पर विधायक के साथ कई प्रमुख समर्थक और कार्यकर्ता भी मौजूद थे, जिनमें शामिल थे:
-
डॉ. विनोद कुमार मोनू पटेल
-
सचिन पटेल
-
अनुराग वर्मा
-
सूरज वर्मा
-
सूरज मिश्रा
-
राजेश कुमार पटेल (प्रधान भगवतगंज मांधाता)
(रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाद दाता, यूनाईटेड भारत)



