एनसीएल झिंगुरदा में सम्पन्न हुई नराकास, सिंगरौली की वर्ष 2025–26 की द्वितीय अर्धवार्षिक बैठक

संजय द्विवेदी यूनाइटेड भारत सोनभद्र

सिगरौली।एनसीएल की झिंगुरदा परियोजना स्थित अधिकारी क्लब में गत शनिवार को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), सिंगरौली की वर्ष 2025–26 की द्वितीय अर्धवार्षिक बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक एवं अध्यक्ष, नराकास सिंगरौली,  बी. साईराम द्वारा की गई।

इस अवसर पर निदेशक मानव संसाधन मनीष कुमार तथा परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी विंध्याचल, विंध्यनगर,  संजीब कुमार साहा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।बैठक में एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं के अधिकारी, पावरग्रिड, के.औ.सु.बल., विंध्यनगर, एसबीआई वैढ़न, डाक विभाग, यूनियन बैंक, रेलवे, बीईएमएल, बीएसएनएल तथा अन्य सरकारी संस्थानों के राजभाषा अधिकारी,प्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। अपने संबोधन में सीएमडी, एनसीएल  बी. साईराम ने उपस्थित सभी सदस्यों को राजभाषा हिन्दी के प्रभावी एवं व्यापक उपयोग को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु प्रेरित किया।
नराकास , सिंगरौली की द्वितीय अर्धवार्षिक में सभी सदस्य कार्यालयों की  शत प्रतिशत हिन्दी में कार्य करने हेतु समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए गए।

Show More

Related Articles

Back to top button