Celebrity Wedding News – सामंथा रूथ प्रभु और डायरेक्टर राज निदिमोरू ने की निजी शादी, ईशा योग सेंटर में छोटे समारोह में लिए सात फेरे

Celebrity Wedding News – फिल्म जगत से बड़ी खबर सामने आई है। मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु और प्रसिद्ध निर्देशक राज निदिमोरू ने reportedly एक निजी समारोह में शादी कर ली है। यह समारोह सोमवार सुबह कोयंबत्तूर स्थित ईशा योग सेंटर में स्थित एक मंदिर में बेहद सरल और शांत तरीके से संपन्न हुआ।

सूत्रों के अनुसार, शादी में बेहद करीबी लोगों को ही बुलाया गया था। दोनों पिछले कई महीनों से एक साथ देखे जा रहे थे, जिससे उनके रिलेशन को लेकर अटकलें तेज थीं। अब इस निजी समारोह के बाद उनकी शादी की खबर लगभग पुष्टि होती नजर आ रही है। हालांकि, अभी तक सामंथा या राज की ओर से कोई औपचारिक सोशल मीडिया पोस्ट सामने नहीं आई है।

सामंथा के फिल्मी करियर की बात करें तो वह पुष्पा: द राइज़, यशोदा, शाकुंतलम जैसी हिट फिल्मों से खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं। वहीं राज निदिमोरू वेब सीरीज़ द फैमिली मैन के सह-निर्देशक के रूप में खास पहचान रखते हैं। इसी प्रोजेक्ट के दौरान दोनों के बीच नज़दीकियाँ बढ़ने की चर्चा रही है।

शादी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की बधाइयां लगातार बढ़ रही हैं और लोग दोनों के नए सफर के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। खबर X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट की गई एक समरी से सामने आई है, जिसकी जानकारी समय के साथ अपडेट हो सकती है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button