
Sonbhadra News – जनपद में चल रही धान खरीद को लेकर किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा के संयोजक सन्दीप मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल विधानसभा 401के नगवां ब्लाक के खलियारी, आमडीह व वैनी क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया और धान खरीद में बरती जा रही शिथिलता की स्थिति देखकर उपस्थित सचिवो को किसानों के प्रति संवेदनशील होने का सुझाव दिया।
मोर्चा के संयोजक सन्दीप मिश्रा ने कहा कि जिस प्रकार से पूरा अधिकारियों व मिलरो का एक गिरोह बनाकर सत्यापन के नाम पर किसानों को कचहरी का चक्कर लगवाया जा रहा है। इस पर तत्काल रोक लगे तथा लघु सीमांत किसानों को सत्यापन से बाहर किया जाय। आज किसान समय पर डीएपी न मिलने के बावजूद मोंथा तूफान को झेलने के बाद भी धान की फसल तैयार किया है तो ये एसी कमरो में बैठकर नीति बनाने वाले अधिकारियों से किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा का आग्रह है कि जल्द से जल्द इन कमियो को दूरकर सभी किसानों का धान खरीद किया जाय।
श्री मिश्रा ने कहा कि जनपद में 01 नवम्बर से धान की खरीद शुरु है जो कागज पर अभी तक खलियारी केन्द्र पर बीस कुन्तल, आमडीह पर तीन सौ कुन्तल और वैनी पर सौ कुन्तल धान खरीदा गया है जो संवेदनहीनता का सीधा उदाहरण है। किसानों के साथ जानबूझकर डिप्टी आरएमओ द्वारा सभी क्रय केन्द्रो पर किसानों को दौड़या जा रहा है, जिससे विवश होकर किसान धान बिचौलियो को कम दाम पर बेचने को मजबूर हो रहा है। इस तरह से अधिकारी बेलगाम हो चुके है उन्हे अपने गठजोड़ से मतलब है। किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा किसानों का शोषण बर्दाश्त नही करेगा अगर अधिकारी अपनी आदतों में सुधार नही लाते का तो जल्द ही किसान आंदोलन करने को बाध्य होगा।
इस प्रतिनिधि मण्डल में आकाश चौहान, विजय चौहान, भोलू गुप्ता , सुजीत विश्वकर्मा, दिनेश चेरो, अवधेश जायसवाल शामिल रहे।
रिपोर्ट:- रवि पाण्डेय
सोनभद्र



